LIC की इस स्कीम में सिर्फ एक बार निवेश करने पूरी जिंदगी मिलेगी पेंशन, जाने डिटेल्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

LIC की इस स्कीम में सिर्फ एक बार निवेश करने पूरी जिंदगी मिलेगी पेंशन, जाने डिटेल्स

LIC Pension Yojana


LIC Saral Pension Yojana : रिटायरमेंट के बाद लोगों की इनकम का सोर्स बंद हो जाता है। ऐसे में रिटायरमेंट के बाद के खर्चों के लिए सेविंग्स का होना बेहद जरुरी होता है। ऐसे में अगर आप अपना रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं इसमें पेंशन का हिस्सा है।

देश के लोग निवेश के लिए एलआईसी को एक सुरक्षित ऑप्शन के तौर पर देखेत हैं तो अलग-अलग वर्गों के लिए एसआईसी की ओर से काफी सारी सरकारी स्कीम्स चलाई जा रही हैं। एलआईसी के पास एक भरोसेमंद स्कीम हैं और इसके साथ में निवेश करने के बाद रिटर्न भी काफी शानदार भी होता है।

इस कारण से देश में लोग एलआईसी की स्कीम्स में निवेश करना काफी पसंद करते हैं। एलआईसी की शानदार स्कीम में एलआईसी की सरल पेंशन स्कीम भी शामिल है।आपको बता दें ये एक नॉन लिंक्ड, एकल प्रीमियम स्कीम है।

इसमें आपको एक बार निवेश करना होता है। आज हम एलआईसी की इस स्कीम के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

कैसे जमा करना होगा प्रीमियम

एलआईसी सरल पेंशन प्लान को आप अपनी पत्नी और पति या फिर अकेले ही  ले सकते हैं। इसमें आपको एक बार पैसा लगाना होता है। इसके बाद आपको पूरी जिंदगी पेंशन मिलती रहेगी।

इस पॉलिसी की शुरुआत होने के छह महीने के बाद आप पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं। एलआईसी सरल पेंशन स्कीम में निवेश करने के लिए कम से कम 30 साल और मैक्जिमम 80 साल की आयु होनी चाहिए।

फटाफट जानें पेंशन के ऑप्शन

इस स्कीम में निवेश करने वाला शख्स मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालानना पेंशन ली जीा सकती है। मासिक पेंशन कम से कम 1000 रुपये, तिमाही रुप से 3000 रुपये, छमाही पेंशन 6 हजार रुपये और सालाना पेंशन मिनिमम 12 हजार रुपये मिलेगी।

इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इस स्कीम में मैक्जिमम पेंशन की रकम की कोई सीमा नहीं है। आपकी आयु 42 साल है और आप 30 लाख रुपये की एन्युटी खरीद रहे हैं तो आपको 12388 रुपये की मंथली पेंशन का लाभ मिलता है। यदि आप ज्यादा पेंशन पाना चाहते हैं तो उसके मुताबिक पैसा लगा सकते हैं।

स्कीम मे मिलती हैं ये खास सुविधा

एलआईसी के इस प्लान में पॉलिसीधारक छह महीने के बाद लोन के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं यदि आप बीमार हैं और इलाज के लिए पैसों की जरुरत हैं तो आप पॉलिसी में जमा पैसा भी वापस निकाल सकते हैं। यदि ग्राहक पॉलिसी सरेंडर करता है तो बेस प्राइस का 95 फीसदी पैसा वापस मिलेगा।