IRCTC : सिर्फ इतने रुपये में घूम आएंगे दार्जीलिंग, रेलवे दे रहा है कपल्स को स्पेशल ऑफर

इस महीने में हर तरफ प्यार-मोहब्बत का एहसास दो जोड़ों को एक दूसरे के करीब ला देता है। फरवरी महीने में सबसे ज्यादा शादियां भी होती हैं, ऐसे में हनीमून कपल्स कई डेस्टिनेशन पर जाने की भी प्लानिंग करने लगते हैं।
अगर आप भी पार्टनर के साथ कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो चलिए आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक ऐसे पैकेज के बारे में बताते हैं, जिसमें आप देश की दो खूबसूरत जगह घूम सकते हैं। जी हां, आईआरसीटीसी दार्जीलिंग और गंगटोक ऐसी दो जगहों के लिए पैकेज लेकर आया है। चलिए आपको इस पैकेज के बारे में बताते हैं।
इस पैकेज के बारे में
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Darjeeling Gangtok Trip With Toy Train है। उत्तर बंगाल और सिक्किम यकीनन पसंदीदा जगहों में से एक है। उत्तरी बंगाल और सिक्किम में पहाड़, चाय के बागान, जंगल और नदियां मौजूद हैं। ये जगह प्राकृतिक सुंदरता से घिरा हुआ है और उत्तर बंगाल और सिक्किम में तो कई ऑफबीट जगह हैं, जहां आप जा सकते हैं।
कितने दिन का टूर पैकेज
आईआरसीटीसी का ये टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आप दार्जीलिंग और गंगटोक घूम सकते हैं। ये टूर पैकेज इसी महीने की 25 तारीख यानि 25 फरवरी से दार्जिलिंग शुरू होने वाला है। इस टूर पैकेज के मील में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर भी दिया जाएगा। इस टूर पैकेज में टॉय ट्रेन भी शामिल है।
प्रति यात्री किराया
इस टूर पैकेज का किराया 2 लोगों के लिए प्रति यात्री 31,500 रुपए, 3 लोगों के लिए 23,660 रुपए, 4 लोगों के लिए प्रति यात्री 24,710 रुपए रहेगा। 5 से 6 लोगों के लिए प्रति यात्री किराया 22,430 रुपए देना पड़ेगा।
वहीं अगर 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने हैं तो उसके लिए आपका किराया 8 हजार रुपए रहेगा। अगर आप इस टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं, तो इसे आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।