पैन कार्ड असली है या नकली? ये तरीका अपनाकर करें तुरंत चेक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

पैन कार्ड असली है या नकली? ये तरीका अपनाकर करें तुरंत चेक

pancard news


नई दिल्लीः बदलते जमाने की रफ्तार में आपको तो पता हो होगी कि पैन कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट्स है। इसके बिना आम लोगों के भी महत्वपूर्ण काम अटक जाते हैं। आपके पास पैन कार्ड नहीं तो समझों आप वित्तीय संबंधी कार्य बिल्कुल नहीं करवा सकते हैं। लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। आयकर रिटर्न जमा करने के लिए भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है।

आज हम आपको पैन कार्ड से जुड़ी बड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। क्या आपने कभी विचार किया कि पास में रखा पैन कार्ड असली या फिर नकली है। कभी भी ऐसा भी होता है कि पैन कार्ड जेब से निकल जाता है तो फिर टेंशन लेनी पड़ती है। आज हम आपको पैन कार्ड असली और नकली के बारे में बताने जा रहे हैं। आप आराम से असली-नकली पैन कार्ड का पता लगा सकते हैं, जिसे जानना बहुत ही आवश्यक है।

जानिए क्यू आर कोड वाले पैन कैसे करें चेक?

आपके पास क्यू आर कोड वाले पैन कार्ड हैं तो इसके लिए पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। आप सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए ‘पैन क्यूआर कोड रीडर’ एप को डाउनलोड करने का काम कर सकते हैं।

इसके बाद इंस्टॉल ऐप को ओपन करना होगा।

फिर आप देखेंगे कि कैमरा व्यूफाइंडर पर हरे रंग का प्लस का निशान लगा है।

फिर इस व्यूफाइंडर से पैन कार्ड पर बने हुए क्यूआर कोड को कैप्चर करने की जरूरत होगी।

इसके बाद पैन कार्ड का क्यूआर कैप्चर हो जाएगा, तो बीप की आवाज सुनाई देगी।

फिर एप में आपके पैन कार्ड की जानकारी आराम से मिल जाएगी।

इसके बाद पैन कार्ड से मिला लें, अगर ये मिलान खा रही हैं तो पैन कार्ड असली है और जानकारी न मिलने पर ये नकली भी हो जाएगा।

बिना क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड को यूं करें चेक

आपके पैन कार्ड में क्यूआर कोड नहीं तो वो भी असली और नकली का पता लगा सकते हैं।

सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाकर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको वेरिफाई यॉर पैन स्टेटस’पर क्लिक करने की जरूरत होगी। फिर आपसे एक नए पेज पर आपकी जानकारियां मांगी जाएंगी।

फिर हां पर पैन कार्ड की सभी जानकारी भरने की जरूरत होगी। इसके बाद आपको एक मैसेज दिया जाएगा।

फिर जानकारियां होंगी जिन्हें आपको स्क्रीन पर दी हुई जानकारी और अपने पैन कार्ड से मिला लेना है।

अगर ये सब जानकारी मिलान खाती है तो समझो आपका पैन कार्ड असली है।