Kawasaki Ninja ZX-4R : Kawasaki जल्द लॉन्च करेगी सस्ती Ninja Bike, जानिये क्या होगी कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Kawasaki Ninja ZX-4R : Kawasaki जल्द लॉन्च करेगी सस्ती Ninja Bike, जानिये क्या होगी कीमत

Kawasaki Ninja ZX-4R


नई दिल्ली, 09 सितम्बर , 2023 : कावासाकी इंडिया (Kawasaki India) भारतीय बाजार में ZX-4R लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ZX-4R भारत में ब्रांड की सबसे किफायती चार-सिलेंडर मोटरसाइकिल होगी और यह 11 सितंबर को लॉन्च होगी।

इसके अलावा ऐसी उम्मीद है कि कावासाकी ZX-4R को केवल एक ट्रिम में बेचेगी, जो कि बेस वर्जन होगा। इसलिए, SE और R वैरिएंट के भारतीय बाजार में आने की उम्मीद नहीं है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

399cc का 4-सिलेंडर मोटर

ZX-4R को पावर देने के लिए इसमें 399cc की चार-सिलेंडर मोटर है, जो 14,500rpm पर 75bhp की पावर और 13,000rpm पर 39nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें स्लिपर क्लच और क्विकशिफ्टर मिलता है। रैम एयर इनटेक के साथ पावर आउटपुट 78bhp तक बढ़ जाता है।

कावासाकी ZX-4R में चार राइडिंग मोड

कावासाकी ZX-4R में चार राइडिंग मोड स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर (कस्टमाइजेबल) मिलते हैं, जिसे 4.3-इंच TFT स्क्रीन का उपयोग करके कंट्रोल किया जा सकता है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अपडेट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है।

कावासाकी एक ट्रेलिस फ्रेम का यूज करती

कावासाकी एक ट्रेलिस फ्रेम का यूज करती है, जिसमें फ्रंट 37mm अप-साइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन मिलता है। रियर में एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, जिसे प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी मिलती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें, तो इसमें 4-पिस्टन डुअल-पिस्टन कैलिपर्स और 290mm डिस्क ब्रेक द्वारा निभाई जाती है, जबकि रियर की तरफ सिंगल-पिस्टन कैलिपर के साथ 220mm डिस्क है।