Kia लॉन्च करने जा रहा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, फ़ीचर्स एवं डिजाइन ऐसे जो आपको कर देंगे ख़ुश

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Kia लॉन्च करने जा रहा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, फ़ीचर्स एवं डिजाइन ऐसे जो आपको कर देंगे ख़ुश

Kia लॉन्च करने जा रहा अपनी नई इलेक्ट्रिक कार फ़ीचर्स एवं डिजाइन ऐसे जो आपको कर देंगे ख़ुश


Kia EV 6: किया ने भारतीय बाजार में अपनी EV 6 को पेश कर दिया है। इसके कुछ यूनिट्स आज हमें सड़कों पर भी दौड़ते हुए नजर आते हैं। यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जो आज के समय 750 किलोमीटर का रेंज देती है। अगर आप इलेक्ट्रिक एसयूवी के शौकीन है तो यह खबर जरूर पढ़ें। इसमें आपको Kia EV 6 के सभी डिटेल्स मिल जाएंगे।

किया मोटर ने अपने इलेक्ट्रिक एसयूवी को पांच साथ अलग कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया है। ऑटो एक्सपर्ट का मानना है कि इस एसयूवी में बहुत से खास फीचर्स दिए गए हैं। इसका फ्रंट डिजाइन बहुत ही स्पोर्टी है।

वही ऐसे फ्रंट डिजाइन के साथ कोई भी एसयूवी मार्केट में मौजूद नहीं है। बात करें इसके इलेक्ट्रिक मोटर की तो इसमें 77.4 किलो वाट आवर वाला बैटरी पैक दिया गया है। इसके अलावा इसमें लगा मोटर 320 बीएचपी का पावर 650 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 18 मिनट में ही 80% तक कुल चार्ज हो जाती है।

फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक एसयूवी आपको 708 किलोमीटर तक की रेंज देती है। वहीं इसमें पांच लोग बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 60 लाख रुपए से शुरू होकर 65 लाख रुपए तक जाएगी।

बात करें इसके फीचर्स की तो यह फीचर से ओवरलोड होने वाली है। इसमें पैनोरमिक कर्व डिस्प्ले, पावर चार्जिंग क्लैप, पैनोरमिक सनरूफ, हेड अप डिस्प्ले के अलावा वह सभी बेसिक फीचर्स दिए जाएंगे जो हमें सभी कारों में देखने को मिलते हैं। वहीं इसकी सेफ्टी अन्य कारों के मुकाबले काफी अच्छी होने वाली है। फीचर और लुक के मामले में यह किसी भी लग्जरियस कार से कम नहीं है। आप इसके डिमांड की अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि कंपनी में इसके 100 यूनिट को एक्सपोर्ट किया था जो हफ्ते भर में ही बिक गए थे।