कम निवेश, ज्यादा मुनाफा! सरकार की मदद से करें इस फल की खेती, होगी लाखों की कमाई

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

कम निवेश, ज्यादा मुनाफा! सरकार की मदद से करें इस फल की खेती, होगी लाखों की कमाई

Business Idea


Business Idea Papaya farming : दरअसल हम बात कर रहे हैं पपीता की खेती के बारे में, बता दें उत्तर भारत में पपीता मार्च-अप्रैल महीने में लगने लगते हैं। पपीता को करका पपाया भी कहा जाता है।
 

अगर आप खेती के द्वारा तगड़ी कमाई करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। इस लेख में हम आपको एक ऐसी फसल की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि खराब नहीं होती है और आप कच्चा या फिर दोनों तरीकों में सेल कर सकते हैं।

दरअसल हम बात कर रहे हैं पपीता की खेती के बारे में, बता दें उत्तर भारत में पपीता मार्च-अप्रैल महीने में लगने लगते हैं। पपीता को करका पपाया भी कहा जाता है। इसमें ज्यादा मात्रा में तत्व पाएं जाने की वजह से इसका बिजनेस करके अच्छा खासा लाभ कमाया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें पूरी दुनियां में 60 लाख टन पपीता का उत्पादन होता है। जिसमें करीब 30 लाख टन पपीपा का उत्पान भारत देश में ही होता है।

पपीता उत्पादन के मामले में देश पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं। इसके अलावा ब्राजील, मैक्सिको, नाइजीरिया, चीन, थाईलैंड में पपीता का उत्पान होता है।

घरेलू उत्पादन का केवल 0.8 फीसदी भाग एक्सपोर्ट किया जाता है। जबकि बाकी का देश के भीतर की जाती है।

जानें कैसे लगाएं पपीते का पौधा

अगर आप भी पपीते की खेती करना चाहते हैं तो फिर जुलाई से लेकर सितंबर महीने और फरवरी मार्च महीने के बीच में इसके बीच को बोने का काम कर सकते हैं। इसे 1.8 मीटर की दूरी पर लगा सकते हैं।

यानि कि 1 हेक्टेयर में करीब 1 लाख रुपये की लागत आती है। एक्सपर्ट के मुताबिक पपीते के पौधों के लिए खाद का काफी ध्यान देना चाहिए। मई-जून के मौसम में हर हफ्ते पेड़ों की सिंचाई करनी चाहिए। जिससे कि उत्पादन सहीं रहे।

कितनी होगी इनकम

पपीते की खेती के लिए बिहार सरकार 75 फीसदी तक सब्सिडी प्रदान करती है। बाकी की राज्य सरकार भी सब्सिडी देती है। पपीते की खेती के द्वारा आप लाखओं की इनकम कर सकते हैं।

अगर पपीते के पेड़ को अच्छे तरह देखभाल कर लें तो हर पेड में 50 किलो तक फल आसानी से मिल जाएगा। बाजार में इन फलों की बिक्री से लाखों रुपये की इनकम आसानी से हो जाती है।