कम पैसा, बड़ा सपना! 500 रुपये से शुरू करें ये निवेश और बनें करोड़पति!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

कम पैसा, बड़ा सपना! 500 रुपये से शुरू करें ये निवेश और बनें करोड़पति!

PPF Scheme

Photo Credit: upuklive


PPF Scheme : आज के समय हर कोई सुरक्षित निवेश चाहता हैं इसके साथ में जबरदस्त रिटर्न भी चाहता हैं। ऐसे में अगर आप निवेश का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको एक सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें निवेश कर आप सुरक्षित रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

हम जिस स्कीम की बात कर रहे हैं उसका नाम पीपीएफ स्कीम है। ये स्कीम काफी पॉपुलर है। देश में लोग पीपीएफ स्कीम में आंखमूंदकर पैसा लगाते हैं। इसमें निवेश पर एक भी रुपये नहीं डूबता है।

क्यों कि केंद्र सरकार के द्वारा इस स्कीम पर गारंटी ली जाती है। चलिए पीपीएफ स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

जानिए कितना करना होता है निवेश

आपको बता दें इस सरकारी स्कीम में आप सालाना कम से कम 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं और मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये तक की लिमिट है।

एक फाइनेंशियल ईयर में 1.5 लाख से ज्यादा जमा की गई रकम पर कोई ब्याज नहीं मिलता है। ये पैसा आप एकमुश्त या फिर किश्तों में जमा कर सकते हैं। इसकी कोई भी लिमिट नहीं है।

पीपीएफ में कितना मिलता है ब्याज

बैंक और पोस्ट ऑफिस में एफडी के मुकाबले पीपीएफ में ज्यादा ब्याज मिलता है। बहराल पीपीएफ स्कीम में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसके साथ में इसमें कंपाउंड इंटरेस्ट भी मिलता है। जिसका सालाना आधार पर आंकलन होता है।

हर साल मार्च में ब्याज का पेमेंट भी किया जाता है। हर तिमाही महीने में यानि कि तिमाही आधार पर ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है। ब्याज दर को लेकर आखिरी फैसला वित्त मंत्रालय करता है।

पीपीएफ में टैक्स बेनिफिट का लाभ

वहीं टैक्स बेनिफिट की बात करें तो ये स्की नौकरी-पेशा लोगों के लिए काफी पॉपुलर है। पीपीएफ में पैसा जमा करके बेहतरीन रिटर्न के साथ में टैक्स में छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। आप इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स में लाभ मिल सकता है।

जिसकी मैक्जिमम लिमिट 1.5 लाख रुपये तक है। पीपीएफ में निवेश उस पर मिलने वाले ब्याज और मैच्योरिटी पूरी होने पर मिलने वाली रकम, तीनों पूरी तरह से टैक्स फ्री होती हैं। पीपीएफ में 15 सालों के लिए निवेश करना होता है।

पीपीएफ में कितने सालों तक करना होगा निवेश

सरकारी नियम के मुताबिक पीपीएफ स्कीम में 15 सालों तक निवेश कर सकते हैं। यदि आप मैच्योरिटी के बाद इसे जारी रखना चाहते हैं तो फिर ऐसी स्थिति में पीपीएफ खाते को 5-5 सालों के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं। पीपीएफ एक्सटेंशन के लिए मैच्योरिटी से एक साल पहले ही अप्लीकेशन करना होगा।

पीपीएफ से बीच में कैसे पैसे निकालें?

बहराल इस सरकारी स्कीम के लिए मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों का है। लेकिन इमरजेंसी में आप 50 फीसजी जमा रकम निकाल सकते हैं। इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं।

वहीं खाता ओपन करने के 6 सालों के बाद पैसा निकाल सकते हैं।