LIC Scheme : निवेश का बेहतरीन विकल्प, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹54 लाख

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

LIC Scheme : निवेश का बेहतरीन विकल्प, मैच्योरिटी पर मिलेंगे ₹54 लाख

LIC Scheme


LIC Scheme : आपको हर महीने 7572 रुपये यानि कि हर रोज 252 रुपये का निवेश करना होगा। इसके बाद मैच्योरटी पर 54 लाख रुपये प्राप्त होंगे। 

एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा पॉलिसी कंपनी है। इसके तहत निवेशकों को उनकी जिंदगी के बाद भी तगड़ा रिटर्न दिया जाता है। इसके साथ में किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होता है।

ऐसे में यदि आप निवेश पर तगड़ा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो एलआईसी की इस स्कीम मं निवश कर सकते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं एलआईसी जीवन लाभ के बारे में। इस स्कीम में सेविंग और रिटर्न दोनों का बेनिफिट मिलता है।

वहीं खाताधारक की मौत होने के बाद 105 फीसदी से ज्यादा मिलेंगे। समय एश्योर्ड अलग-अलग अवधि के हिसाब से बदल सकता है।

इसके अलावा मैच्योरिटी पर खाताधारक को 54 लाख का बेनिफिट मिलता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। एलआईसी की ये स्कीम काफी पॉपुलर है।

जानें कितना करना होगा निवेश

आपको हर महीने 7572 रुपये यानि कि हर रोज 252 रुपये का निवेश करना होगा। इसके बाद मैच्योरटी पर 54 लाख रुपये प्राप्त होंगे। ये एक लिमिटेड प्रीमियम और गैर लिंक्ड स्कीम है।

ये पॉलिसी धारक की मौत होने के मामले में परिवार की फाइनेंशियल मदद करती है। इसके साथ में यदि मैच्योरिटी तर धारक जीवित रहता है तो उसको मोटा पैसा मिलता है।

इस स्कीम के तहत निवेशकों को अपनी मर्जी के हिसाब से प्रीमियम की रकम और अवधि का चुनाव का अधिकार है।

जानें कौन ले सकता है पॉलिसी

इस पॉलिसी को खरीदने की मिनिमम आयु 18 साल और उसे ज्यादा 59 साल है। अगर कोई शख्स 25 साल की आयु में जीवन लाभ पॉलिसी लेता है तो इसको हर महीने 7572 रुपये या हर रोज 252 रुपये का निवेश करना होगा।

इस हिसाब से उसको सालाना 90867 रुपये जमा करने होंगे। वहीं इस स्कीम में कुल 20 लाख का निवेस करने पर मैच्योरिटी के बाद धारकग को 54 लाख रुपये की रकम प्राप्त होगी। इसमें आपको बोनस भी मिलता है जो कि लगातार बदलता रहता है।

किस हिसाब से मिलता है पैसा

सरकार की इस स्कीम के तहत 8 साल के 59 साल के बीच में कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। इस पॉलिसी के तहत धारक 10 से 16 सालों तक के लिए पैस जमा करते हैं। जिनको 16 साल से 25 साल की मैच्योरटी पर पैसा दिया जाएगा।

इसमें 59 साल वाले शख्स 16 साल वाली पॉलिसी का चुनाव कर सकते हैं। सिर्फ 75 साल से ज्यादा की आयु नहीं होनी चाहिए।

इसके अलावा यदि पॉलिसी की अवधि के समय किसी कारण से पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है, तो नॉमिनी को इसका लाभ प्राप्त होता है।

नॉमिनी को बोनस के साथ में सम एश्योर्ड का बेनिफिट कंपनी से मिलता है। डेथ बेनिफिट इस पॉलिसी का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट माना जाता है।