LIC की नई पॉलिसी: 50 लाख रुपये का फंड सिर्फ 5 हजार रुपये के निवेश पर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

LIC की नई पॉलिसी: 50 लाख रुपये का फंड सिर्फ 5 हजार रुपये के निवेश पर

lic new policy

Photo Credit: upuklive


lic new policy : इस प्लान आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से ले सकते हैं। ये प्लान पूरी तरह से नॉन पार, नॉन लिंक्ड पॉलिसी हैं। इसमें किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं होता है।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के द्वारा काफी सारी पॉलिसी चलाई जा रही हैं। इसमें एक पॉलिसी को कुछ समय पहले ही पेश किया गया था। इस स्कीम का नाम एलआईसी युवा क्रेडिट लाइफ, डिजी क्रेडिट लाइफ प्लान हैं।

इस प्लान को खासतौर पर उन लोगों को पेश किया गया है जिनके पास कोई भी लोन है या फिर लोन लेने की सोच रहे हैं तो ये प्लान पॉलिसीधारक की मौत होने पर लोन को अदा करने की सारी चिंता खत्म कर देता है।

इस प्लान आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से ले सकते हैं। ये प्लान पूरी तरह से नॉन पार, नॉन लिंक्ड पॉलिसी हैं। इसमें किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं होता है। बहराल इस पॉलिसी की अवधि के साथ में डेथ बेनइफिट कम होता है।

इस प्लान के तहत मिनिमम 50 लाख रुपये और मैक्जिमम 5 करोड़  रुपये तक की बीमा रकम मिलती है। जानकारी के लिए बता दें इस पॉलिसी को 18 साल से 45 साल का शख्स ले सकता है। इस प्लान में मैच्योरिटी मिनिमम 23 साल में हो जाती है वहीं मैक्जिमम 75 साल में हो जाती है।

प्लान की क्या है खासियत

ये एक टर्म इंश्योरेंस नहीं है बल्कि लोन की लायबिलिटी को कम करता है। यानि कि पॉलिसीधारक की मौत होने पर उसके द्वारा लिए गए लोन पर एक भी रुपये नहीं देना होता है। यानि कि परिवार की रकम नहीं अदा करनी होती है।

ये लोन किसी भी तरह का हो सकता है। जैसे कि होम लोन, एजुकेशन लोन, कार लोन आदि प्रकार के लोन ले सकते हैं।

कितने प्रकार के है प्रिमियम

आपको बता दें इस प्लान के तहत 4 प्रकार के लोन ले सकते हैं। इसमें 5 साल, 10 साल और 15 साल तक का प्रीमियम शामिल है। प्रीमियम पॉलिसी टर्म पर डिपेंड करेगा।

यानि कि आप कितने साल के लिए प्लान खरीद रहे हैं। सिंगल प्रीमियम की सुविधा को प्रीमियम का भुगतान सालाना या फिर छमाही के आधारर पर करना होता है।

कितना देना होगा प्रीमियम

एलआईसी के प्लान के तहत पॉलिसी धारक को आयु, सम एश्योर्ड वैल्यू और लोन लिया है। उसकी ब्याज दर पर डिपेंड करेगा। मान लें कोई 20 साल का शख्स 50 लाख रुपये का समएश्योर्ड वाला प्लान 25 साल तक के लिए खरीदता है तो उसको कम से कम 4850 रुपये का प्रीमियम देना होगा। ये प्रीमियम 15 साल के लिए होगा।

पॉलिसी के लिए जानें खास बातें

आपतो बता दें अगर धारक की मौत हो जाती है तो धारक को जो लोन दिया गया था। उसे इस पॉलिसी से मिली रकम से अदा किया जाएगा। लोन की रकम अदा करने के परिवार पर कोई जोर नहीं दिया जाएगा।

वहीं धारक की मौत नहीं होती है और पॉलिसी की पूरी अवधि हो जाती है तो धारक को कुछ रकम नहीं दी जाएगी। यानि कि इसमें मैच्योरिटी बेनिफिट्स नहीं है।

अगर आप पॉलिसी को सरेंडर करना चाहते हैं तो उस एलआईसी के नियम के मुताबिक रकम वापस की जाएगी। इस पॉलिसी में हर प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है।

पॉलिसी कहां खरीदें

एलआईसी के इस प्लान को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से खरीद सकते हैं। इस पॉलिसी को किसी भी शाखा में जाकर या फिर किसी एजेंट के द्वारा ले सकते हैं।

वहीं इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए licindia.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।