लूट लो डील! GST फ्री हुई मारुति की ये कार, 6.41 लाख हुई कीमत
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) सेडान सेगमेंट की एकमात्र ऐसी कार है जिसके दूर-दूर तक कोई नहीं है। हर महीने इस कार को 10 हजार से ज्यादा ग्राहक खरीद रहे हैं। इसे कमर्शियली भी इस्तेमाल किया जाता है।
इस कार को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीदा जा सकता है। देश के जवानों के लिए ये कार GST फ्री है। CDS में इसके कुल 8 वैरिएंट उपलब्ध मिलेंगे। यहां पर इसका शुरुआती 6,40,945 रुपए है। ये शोरूम की तुलना में 10,555 रुपए सस्ती है।
डिजायर का 31Km से ज्यादा माइलेज
यह सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है।
इसके CNG वैरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपए से शुरू होती है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।
डिजायर के फीचर्स और सेफ्टी
इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है।
सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। स्विफ्ट के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर मिलते हैं।