ATM Card खो गया? घबराएं नहीं! इन तरीकों से निकालें ATM से पैसे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

ATM Card खो गया? घबराएं नहीं! इन तरीकों से निकालें ATM से पैसे

ATM Card


Withdraw money without ATM Card : वहीं पैसे निकालने के लिए सबसे पहले एटीएम पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का ऑप्शन चुनें। 

अगर आप एटीएम मशीन से पैसा निकालते हैं तो आपको डेबिट कार्ड की आवश्यकता होती है। लेकिन आज के इस डिजिटल युग में आप बिना किसी डेबिट कार्ड के भी एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं।

इसके लिए आपके पास सिर्फ आपका मोबाइल होना चाहिए। इसके लिए आपको एटीएम कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है। ये बैकिंग सर्विस काफी समय से चल रही है।

बहराल बैंक काफी समय पहले से ही आपने ग्राहकों को बिना किसी कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा दे रहे थे। लेकिन RBI ने इसके दायरे को बढ़ा दिया है।

इस सुविधा के लिए यूपीआई का उपयोग किया जाएगा। RBI के द्वारा बैंकों को बिना किसी कार्ड के उपयोग के ही पैसे निकालने की सुविधा दे दी है। इस लेख में हम यहां पर बिना एटीएम के पैसे निकालने के बारे में बताएंगे।

वहीं डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से पैसे निकालने के लिए आपके पास स्मार्टफोन का होना बेहद जरुरी है। आपके स्मार्टफोन में कोई भी यूपूआई इनेबल्ड ऐप जैसे पेटीएम, गूगलपे, फोन पे आदि का होना चाहिए। आप इन ऐप के द्वारा पैसे निकाल सकेंगे।

अपनाएं ये आसान स्टेप्स

वहीं पैसे निकालने के लिए सबसे पहले एटीएम पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का ऑप्शन चुनें। आपको UPI के द्वारा पहचान देने का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद अपने मोबाइल में यूपीआई ऐप को ओपन करें और समाने दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें।

UPI के द्वारा आपका ऑथेंटिकेशन भी होगा और उसके बाद आप पैसे निकाल सकेंगे। आगे के प्रोसेस पहले जैसा ही होगा। आपको जितने पैसे चाहए, वह पैसा डालें और आप पैसा निकाल लें।

किस तकनीक का करें इस्तेमाल

बिना किसी डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देने के लिए RBI, एटीएम नेटवर्क और बैंकों को जल्द ही अलग-अलग निर्देश जारी करेगा। इस सुविधा के लिए एकीकृत भुगतान इंटरफेस यानि कि UPI का उपयोग किया जाएगा।

UPI के द्वारा ग्राहकों को पहचान की जाएगी और ऐसे लेन-देन का निपटान एटीएम नेटवर्क के जरिए से होगा। वहीं इस कदम से बैंकों को भी काफी राहत मिलेगी।

बिना किसी कार्ड के पैसा निकालने के लाभ

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दांस के मुताबिक बिना कार्ड के पैसा निकालने की सुविधा काफी लाभदायक है। उन्होंने कहा था कि बिना किसी कार्ड के नकदी निकासी की सुविधा से कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग जैसी छोखाछड़ी को रोकने में सहायता मिलेगी।

इसके अलावा आपको अपने साथ में कार्ड रखने की भी आवश्यकता होगी। ये सारा काम आपका स्मार्टफोन ही करेगा।