LPG Cylinder Price: अब 300 रुपये सस्ता मिलेगा LPG सिलेंडर,उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, जानें डिटेल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

LPG Cylinder Price: अब 300 रुपये सस्ता मिलेगा LPG सिलेंडर,उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, जानें डिटेल

LPG Gas Cylinder


LPG Cylinder Price:केंद्र सरकार एक बार फिर से गैस उपभोक्ताओं को तोहफा देने जा रही है। नई सरकार के आने के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि लभार्थियों को केंद्र सरकार की अलग-अलग स्कीम का लाभ मिलता रहेगा। उदाहरण के तौर पर पीएम उज्जवला स्कीम यानि कि पीएमयूवाई के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी मिलती रहेगी।

बहराल ये सब्सिडी अगले 9 महीने तक मिलती रहेगी। जानकारी के लिए बता दें देश की राजधानी दिल्ली में साधारण ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है। वहीं उज्जवला लाभार्थियों को 300 रुपये तक की छूट के बाद 503 रुपये में गैस सिलेंडर प्राप्त हो रहा है।

गैस उपभोक्ताओं को मिलेगी सब्सिडी का लाभ

दरअसल मार्च महीने में केंद्र सरकार की कैबिनेट ने पीएम उज्जवला स्कीम के लाभार्थियों को 300 रुपये की लक्षित सब्सिडी जारी रखने की मंजूरी दी थी। इस स्कीम के लाभार्थियों को ये सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक प्राप्त होगी। इसक अर्थ है कि अभी अगले 9 महीने तक ग्राहक 300 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकेंगे।

जानें स्कीम की डिटेल

सरकार की इस स्कीम को 2016 में शुरु किया गया था। इस स्कीम के लाभार्थियों को फाइनेंशियल ईयर 2024 से 2025 के समय एक साल में 12 रिफिल दिए जाते हैं। इस स्कीम में 14.2 किलो वाले सिलेंडर में 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।

अभी तक के आंकड़ें देखें तो 10.27 करोड़ से ज्यादा PMUY लाभार्थी हैं। फाइनेंशियल ईयर 2024-2025 के लिए कुल खर्च 12 हजार करोड रुपये का होगा। सब्सिडी सीधे पात्र लोगों के बैंक खाते में जमा किया जाता है। बता दें कि सरकार स्कीम के तहत 75 लाख नए कनेक्शन देने का काम करेगी।

जानकारी के लिए बता दें कि देश में अपनी LPG जरुरतों को करीब 60 फीसदी आयात करता है। PMUY लाभार्थी को LPG की अंतराष्ट्रीय कीमतों में होने वाले तेज उतार-चढ़ाव के असर से बचाने और PMUY उपभोक्ताओ के द्वारा LPG का निरंतर इस्तेमाल सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने सब्सिडी शुरु किया है।