Mahindra करने जा रही एक और धमाका, जल्द मार्किट में करेगी स्कार्पियो क्लासिक का एस5 वैरिएंट लांच, जानें फीचर्स

बता दें अब स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से बेचा जाता है। फिलहाल यह SUV सिर्फ दो वेरिएंट- S और S11 में आती है।
वहीं अब कंपनी ने इसका एक और नया वेरियंट S5 पेश करने का प्लान बना लिया है। इसमें बेस वेरिएंट में केवल 9-सीटर विकल्प मिलता है, जबकि इसका नया एस5 वैरिएंट 7 और 9 सीटर विकल्प में आएगा।
ऐसे होंगे फीचर्स
बता दें स्कॉर्पियो क्लासिक एस में 9-सीटर लेआउट दिया गया है,जिसमें सेकंड रो में मॉडल बेंच सीट और पीछे की ओर 2×2 साइड फेसिंग बेंच सीट मिलती है। वहीं टॉप-स्पेक मॉडल S11 में सेकंड रो में कैप्टन और बेंच, दोनों प्रकार के सीटों का ऑप्शन जोड़ा गया हुआ।
बताया जा रहा है कि एस5 ट्रिम भी इसी सीटिंग लेआउट के साथ आएगा। साथ ही इस नए वैरिएंट में कवर, ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ओआरवीएम, ड्यूल एयरबैग, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस जैसे फीचर्स के साथ स्टील व्हील्स मिलने की संभावना है।
इंजन और पावर
इसी के साथ बता दें नया वेरिएंट बेहद कम कीमत पर मार्किट में लांच हो सकता है। फिलहाल स्कॉर्पियो क्लासिक के बेस वेरिएंट की कीमत 12.64 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 16.14 लाख रुपये है।
इसके इंजन और पावर की बात करें तो इंजन परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं होगा। स्कॉर्पियो क्लासिक 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जो अधिकतम 130 एचपी की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।