Mahindra Scorpio खोया नंबर-1 का ताज, ₹8.69 लाख में बिक्री में टॉप पर ये 7-सीटर SUV

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Mahindra Scorpio खोया नंबर-1 का ताज, ₹8.69 लाख में बिक्री में टॉप पर ये 7-सीटर SUV

Maruti Ertiga


भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से 7-सीटर सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि मई, 2024 में हुई 7-सीटर सेगमेंट की बिक्री में एक बार फिर मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने बाजी मार ली है। 

मारुति सुजुकी अर्टिगा ने इस दौरान कुल 13,893 यूनिट कार की बिक्री करके टॉप पोजीशन हासिल किया। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मई, 2023 में मारुति सुजुकी अर्टिगा ने कुल 10,528 यूनिट कार की बिक्री की थी। इस दौरान सालाना आधार पर मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री में 32 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई।

दूसरी ओर महिंद्रा स्कॉर्पियो ने 47 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ पिछले महीने कुल 13,717 यूनिट कार की बिक्री की। बता दें कि अप्रैल, 2024 में महिंद्रा स्कॉर्पियो देश की टॉप सेलिंग 7-सीटर बनी थी। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी अर्टिगा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1.5-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। कार का इंजन 103bhp की अधिकतम पावर आउटपुट और 136.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

मारुति अर्टिगा पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट में 20.51kmpl, पैट्रोल ऑटोमेटिक में 20.3kmpl और सीएनजी पावरट्रेन के साथ 26.1kmpl माइलेज ऑफर करती है। जानकारी के लिए बता दें कि मारुति अर्टिगा में CNG पावरट्रेन का भी ऑप्शन दिया गया है। सीएनजी किट के साथ यह 88bhp की अधिकतम पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

इतनी है कार की कीमत

दूसरी ओर अगर कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में डुअल एयरबैग, एबीएस टेक्नोलॉजी, ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

मारुति अर्टिगा का मार्केट में मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराजो से होता है। मारुति अर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 13.03 लाख रुपये तक जाती है।