कुछ हज़ार रुपये की क़ीमत में घर ले आएं Mahindra thar कार, कंपनी दे रही बेहतरीन ऑफ़र

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

कुछ हज़ार रुपये की क़ीमत में घर ले आएं Mahindra thar कार, कंपनी दे रही बेहतरीन ऑफ़र

कुछ हज़ार रुपये की क़ीमत में घर ले आए, Mahindra thar कार कंपनी दे रही बेहतरीन ऑफ़र


Mahindra Thar: ऑफ रोड एसयूवी सेगमेंट में आजकल तो कई कंपनियों ने अपनी एसयूवी को लॉन्च किया है। लेकिन अभी भी इस सेगमेंट पर महिंद्रा थार (Mahindra Thar) का राज है। इस एसयूवी को अपने एग्रेसिव लुक और दमदार इंजन के लिए काफी पसंद किया जाता है। वैसे इस एसयूवी की मार्केट में कीमत काफी ज्यादा है। लेकिन इसके पुराने मॉडल की बिक्री Carwale वेबसाइट पर बहुत ही मामूली कीमत पर हो रही है।

Carwale वेबसाइट पर 2013 मॉडल Mahindra Thar CRDe 4×4 AC1 को सेल के लिए लिस्ट किया गया है। इस डीजल इंजन एसयूवी को 1,20,000 किलोमीटर तक चलाया गया है। यह गुरुग्राम में मौजूद है और यहाँ पर इसकी कीमत 3.6 लाख रुपये रखी गई है। इसे आप 6,479 रुपये की मंथली ईएमआई पर अपने घर ले जा सकते हैं।

Carwale वेबसाइट पर 2013 मॉडल Mahindra Thar CRDe 4×4 AC को सेल के लिए लिस्ट किया गया है। इस डीजल इंजन एसयूवी को 72,555 किलोमीटर तक चलाया गया है। यह लखनऊ में मौजूद है और यहाँ पर इसकी कीमत 3.9 लाख रुपये रखी गई है। इसे आप 7,019 रुपये की मंथली ईएमआई पर अपने घर ले जा सकते हैं।

Carwale वेबसाइट पर 2015 मॉडल Mahindra Thar CRDe 4×4 AC को सेल के लिए लिस्ट किया गया है। इस डीजल इंजन एसयूवी को 1,00,000 किलोमीटर तक चलाया गया है। यह चुरू में मौजूद है और यहाँ पर इसकी कीमत 4 लाख रुपये रखी गई है।

Carwale वेबसाइट पर 2014 मॉडल Mahindra Thar CRDe 4×4 Non AC को सेल के लिए लिस्ट किया गया है। इस डीजल इंजन एसयूवी को 75,000 किलोमीटर तक चलाया गया है। यह लखनऊ में मौजूद है और यहाँ पर इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये रखी गई है। इसे आप 8,099 रुपये की मंथली ईएमआई पर अपने घर ले जा सकते हैं।

Carwale वेबसाइट पर 2014 मॉडल Mahindra Thar CRDe 4×4 AC1 को सेल के लिए लिस्ट किया गया है। इस डीजल इंजन एसयूवी को 83,000 किलोमीटर तक चलाया गया है। यह गुरुग्राम में मौजूद है और यहाँ पर इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये रखी गई है। इसे आप 8,099 रुपये की मंथली ईएमआई पर अपने घर ले जा सकते हैं।