नए अवतार में आ रही महिंद्रा XUV300, जानिये क्या क्या मिलेगा इसमें ख़ास

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

नए अवतार में आ रही महिंद्रा XUV300, जानिये क्या क्या मिलेगा इसमें ख़ास

Mahindra XUV300


नई दिल्ली, 04 सितम्बर , 2023 : इंडियन मार्केट में तो एसयूवी के मामले में महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे आगे रहती है, जिससे मार्केट में बड़ी से बड़ी कंपनी मात खा रही है, जिसमें टाटा मोटर्स, मारुती सुजुकी, हुंडई है। तो वही कंपनी नए प्लान के तहत नई गाड़ियों के साथ मौजूदा एसयूवी अपडेट करने का काम कर रही है, जिसमें महिंद्रा एक्सयूवी (Mahindra XUV300) भी आ रही है, बताया जा रहा है कि ये कार लगभग मार्केट में लॉन्च होने वाली है, जिसके टेस्टिंग में देखा गया है और कई खासियत निकल के सामने आई है।

Mahindra देश में फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के लिए बड़े प्लान पर काम कर रही है, जिससे कंपनी नई एक्सयूवी300 (XUV300) का अपडेट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। वही  XUV300 की नई स्पाई तस्वीरें फिर से सामने आई हैं।

इन नए अवतार में आ रही Mahindra XUV300

Mahindra XUV300 के नई स्पाई तस्वीरें में लुक, डिजाइन और फीचर्स की जानकारी सामने आई है, जिसमें XUV300 फेसलिफ्ट के अवतार  में एक नया डैशबोर्ड,  नए फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ नए बटन और स्विच को पूरी तरह से नया डिज़ाइन किया गया सेंटर कंसोल मिलेगा।

खास तरीके से नए अपग्रेड गाड़ी में नए एयर कंडीशन वेंट, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक वायरलेस फोन चार्जर और हवादार फ्रंट सीटें भी मिलने वाली है।

Mahindra XUV300 इंजन स्पेसिफिकेशन

कंपनी XUV300 फेसलिफ्ट में दो मौजूदा पावरट्रेन, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल दोनों की देती रहेगी, इन इंजन के  आउटपुट की बात करें तो  पहला 200Nm का टॉर्क के साथ 108bhp की ताकत और 230Nm के साथ 129bhp की टॉर्क जेनरेट करता है के साथ वही डीजल का कुल आउटपुट 115bhp और 300Nm है।

वही एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड AMT मिल रहा है इंजन के अहम अपडेट में महिंद्रा एएमटी को टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से बदल सकती है।