3-डोर मॉडल से इतनी अलग होगी महिंद्रा की 5-डोर थार, फीचर्स का हुआ खुलासा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

3-डोर मॉडल से इतनी अलग होगी महिंद्रा की 5-डोर थार, फीचर्स का हुआ खुलासा

Thar


महिंद्रा की 5-डोर थार की टेस्टिंग का दौर जारी है। कई मौके पर ये टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हो जाती है। कंपनी इसे अगले साल लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले इस थार को हर कंडीशन से चेक करना चाहती है।

हाल ही में टेस्टिंग के दौरान की इसका नया वीडियो सामने आया है। जिससे इसके फीचर्स का खुलासा हो गया है। इसका डिजाइन मौजूदा महिंद्रा थार 3-डोर से मिलता-जुलता है, लेकिन कई नए डिजाइन एलिमेंट इसे अलग बनाते हैं।

5-डोर थार का डिजाइन

5-डोर थार के डिजाइन की बात करें तो इसकी फ्रंट ग्रिल को एक नए स्लैट पैटर्न के साथ अपडेट किया है, जिसमें पूरी चौड़ाई में एक हॉरिजॉन्टल लाइन होगी। इसके रियर टेललैंप के लिए नए लाइटिंग पैटर्न के साथ LED हेडलैंप और LED फॉगलैंप, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और नए एलॉय व्हील मिल सकते हैं।

थार के केबिन में 10-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट के साथ एक सनरूफ और डैशकैम भी मिल सकता है।

5-डोर थार का इंजन

थार के 5-डोर मॉडल में 3-डोर के समान 2-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन पेश किया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इन्हें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

3-डोर वर्जन की तरह इसे भी रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और 4-व्हील-ड्राइव (4WD) सेटअप में पेश किया जा सकता है। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, ESC और रियर पार्किंग कैमरा मिल सकता है। इसकी कीमत 12 लाख रुपए के करीब होगी।