मात्र एक लाख रुपये की क़ीमत दे कर अपने घर की मेहमान बनाएं यह बेहतरीन कार

Hyundai की बजट कार आपके लिए पेश है। सिर्फ 1 लाख रुपये देकर आप इस कार के मालिक बन सकते हैं। यह लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। आइए जानें इसके फीचर
NEW DELHI : हुंडई एक्सटर ने लॉन्च होते ही माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में हंगामा मचा दिया है और पहले महीने में ही इसकी 7000 यूनिट बिक चुकी है। टाटा पंच (Tata Punch) और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) जैसी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी को टक्कर देने आई हुंडई एक्सटर को इंडियन मार्केट में EX, S, SX, SX (O) और SX (O) Connect जैसे ट्रिम लेवल के कुल 17 वेरिएंट्स में पेश किया गया है और इनकी एक्स शोरूम कीमतें 6 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये तक है।
पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन वाली इस माइक्रो एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 19.4 kmpl तक और सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 27.1 km/kg तक है। एक्सटर एसयूवी के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। साथ ही डुअल कैमरा से लैस डैशकैम, वॉयस कमांड वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ और बड़ी टचस्क्रीन समेत काफी सारे फीचर्स इसे एसयूवी लवर्स की फेवरेट बनाते हैं।
Hyundai Exter S AMT Loan EMI Downpaymant Details
हुंडई एक्सटर एसयूवी के सबसे सस्ते ऑटोमैटिक वेरिएंट एक्सटर एस एएमटी पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस 7,96,980 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 9,03,253 रुपये है। आप इसे अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 8,03,253 रुपये लोन लेना होगा। लोन की अवधि अहर 5 साल तक की और ब्याज दर 9 फीसदी है तो फिर आपको अगले 60 महीने तक के लिए 16,674 रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। हुंडई एक्सटर एस ऑटोमैटिक वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर करीब दो लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।
Hyundai Exter SX AMT Loan EMI Downpaymant Details
हुंडई एक्सटर एसएक्स ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम प्राइस 8.68 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 9,81,765 रुपये है। एक्सटर एसएक्स ऑटोमैटिक पेट्रोल पेट्रोल को आप अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर 8,81,765 रुपये लोन लेना होगा। आप अगर 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 5 साल तक की अवधि के लिए लोन कराते हैं तो फिर अगले 60 महीनों तक के लिए आपको 18,304 रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। एक्सटर एसएक्स ऑटोमैटिक वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर करीब 2.16 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे।