इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने पर भी करें UPI पेमेंट, जानें आसान और सुरक्षित तरीका
डिजिटल पेमेंट जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm यानी कि (UPI) करने के लिए आपको इंटरनेट (Internet) कनेक्टिविटी की जरूरत होती है और इसके बिना ये पेमेंट नहीं हो सकते हैं।
आजकल के समय में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि ये सुविधाजनक भी है और जल्दी भी पैसे ट्रांसफर करता है। डिजिटल पेमेंट जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm यानी कि (UPI) करने के लिए आपको इंटरनेट (Internet) कनेक्टिविटी की जरूरत होती है और इसके बिना ये पेमेंट नहीं हो सकते हैं।
हालांकि यहां आपको ऐसे तरीके के बारे में बताया जा रहा है जिससे आप बिना इंटरनेट (UPI Facility without Internet) या मोबाइल डेटा के भी पेमेंट कर सकते हैं।
फोन से बिना इंटरनेट के यूपीआई पेमेंट (UPI Facility without Internet) करने के लिए आपको *99# कोड का इस्तेमाल करना होगा। इसे USSD सर्विस भी कहते हैं। आप *99# सर्विस को यूज करके सभी UPI सर्विसेज का फायदा ले सकते हैं।
जो लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं वो *99# यानी USSD की आपातकालीन सुविधा को तब ले सकते हैं जब इंटरनेट सर्विस न मिल पा रही हो।
कैसे करें *99# के यूज से UPI पेमेंट्स
स्मार्टफोन पर डायल बटन खोलें और टाइप करें *99#, इसके बाद कॉल का बटन टच करना होगा। पॉपअप मेन्यू में आपको मैसेज आएगा जिसमें 7 नए ऑप्शन आएंगे और 1 नंबर पर टैप करने के जरिए सेंड मनी का ऑप्शन आ जाएगा।
इस पर टैप करें। जिस व्यक्ति को पेमेंट करना है, उसका नंबर टाइप करें और सेंड मनी के ऑप्शन का चुनाव कर लें। UPI अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें और सेंड मनी पर टैप करें। जितना पैसा आप भेजना चाहते हैं उसे न्यूमेरिक में लिखें और फिर सेंड मनी कर दें।
पॉपअप में पेमेंट का कारण लिखना होगा कि आप पेमेंट क्यूं कर रहे हैं तो उसे लिख दें जैसे रेंट, लोन या शॉपिंग बिल आदि।
बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट के लिए क्या ध्यान रखना होगा
बिना इंटरनेट यूपीआई पेमेंट के लिए पहले ये जरूरी है कि आपका नंबर UPI के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए और वही नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ होना चाहिए।
उसी नंबर से आप *99# सर्विस का यूज कर सकते हैं। इस *99# सर्विस का उपयोग करके किसी भी यूपीआई सर्विस को यूज कर सकते हैं।