Maruti Fronx : 2 महीने पहले आई मारुती SUV ने बना ली टॉप 5 में जगह, जानें फीचर्स
नई दिल्ली, 12 सितम्बर , 2023 : हाल ही में देश में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की नई फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) काम्पैक्ट एसयूवी ने तो तहलका ही मचा दिया है। ग्राहकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स देते हुए धड़ल्ले से खरीदारी की है।
तो वही अगस्त के महीने का कार सेल्स का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसमें मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) ने क्रेटा सहित नेक्सॉन से कढ़ा मुकाबला कर इतिहास रच दिया है।
हैरानी की बात ये हैं कि कुक महीने पहले ही बाजार में आई एक नई फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) काम्पैक्ट एसयूवी ने टाटा और हुंडई की दिग्गज कारों की नाक में दम कर दिया है। अगस्त में टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में इस कार ने 1 ही महीने में जगह बना ली है।
वही मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) की अगस्त में 12,164 यूनिट्स सेल हुई हैं। वहीं इसके मुकाबले में नेक्सॉन की केवल 8094 यूनिट्स ही सेल हो सकीं है ओर क्रेटा इससे कुछ आगे दिखी और इसकी 13,832 यूनिट्स सेल हुईं। इसके बावजूद इस नई कार के तौर पर टॉप 5 में चौथे स्थान पर फ्रॉन्क्स पर है।
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) की कीमत
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) के बेस वेरिएंट को आप 7.47 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत और टॉप वेरिएंट 13.14 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत है, तो वही इसके सीएनजी वेरिएंट की 9.28 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत से सेल हो रही है।
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx)
कंपनी ने मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) में 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके सीएनजी वेरिएंट 1.2 लीटर इंजन मिल रहा है।
वही मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) के माइलेज की बात की जाए तो ये पेट्रोल पर 24 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएजनी पर 30 किलोमीटर प्रति किलो से भी ज्यादा माइलेज होने का कंपनी दावा करती है।
इन शानदार फीचर्स में मचा रही गदर
मारुती ने फ्रॉन्क्स को लेटेस्ट फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें आपको 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, रियर पार्किंग सेंसर, रियर एसी वेंट्स और कई फीचर्स दिए है।