इस दिन मार्केट में लॉन्च होगी Maruti Jimny SUV, 25 हजार से बुकिंग शरू!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

इस दिन मार्केट में लॉन्च होगी Maruti Jimny SUV, 25 हजार से बुकिंग शरू!

 Maruti Jimny SUV


मारुति सुजुकी की मोस्ट अवेडेट ऑफरोड SUV जिम्नी की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कंपनी इसे अगले महीने 7 जून को लॉन्च करेगी। कंपनी ने गुरुग्राम प्लांट में इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। हाल ही में इसकी पहली यूनिट तैयार होकर बाहर भी आ चुकी है।

जिम्नी को इसी साल जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। जिसके बाद इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई थी। 7 जून को इसकी कीमतों का भी ऐलान किया जाएगा। इस SUV को करीब 25 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं।

माना जा रहा है कि इसका वेटिंग पीरियड 6 से 8 महीने का हो सकता है। ARAI द्वारा इसके माइलेज की डिटेल भी सामने आ चुकी है। इसका माइलेज करीब 17Km के करीब होगा।

जिम्नी के माइलेज की बात करें तो इस ऑफरोड SUV में 1.5-लीटर इंजन मिलेगा। जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। अभी इसके फोर व्हील ड्राइव (4WD) का माइलेज सामने आया है।

इसके मैनुअल ट्रांसमिशन का माइलेज 16.94 Kmpl होगा।वहीं, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का माइलेज 16.39 Kmpl होगा। अगर ब्रेजा से इसकी तुलना करें तो जिम्नी के MT का माइलेज 3.21 Kmpl और AT का माइलेज 3.41 Kmpl तक कम होगा।

ब्रेजा में भी यही इंजन दिया है, लेकिन ये टू-व्हील ड्राइव (2WD) के साथ आता है।

जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

जिम्नी में K-सीरीज 1.5-लीटर इंजन देखने को मिलेगा। इस ऑफ रोडर कार में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर K-15-B पेट्रोल इंजन होगा। यह 6,000 RPM पर 101 BHP की पावर और 4,000 RPM पर 130 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी।

कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। इसमें आपको फ्लैट रिक्लाइन सीट्स देखने को मिलेंगी। इसमें सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स भी दिए हैं।