Maruti Suzuki Offer : गाड़ी खरीदने वालों की मौज, मारुति इन कारों पर दे रही 50 हजार से ज्यादा की छूट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Maruti Suzuki Offer : गाड़ी खरीदने वालों की मौज, मारुति इन कारों पर दे रही 50 हजार से ज्यादा की छूट

pic


मारुति सुजुकी इस महीने मार्च 2023 में अपने नेक्सा मॉडल लाइन-अप पर तगड़ी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ग्राहकों को इस ऑफर के तहत 54,000 रुपये तक के लाभ मिलेंगे. इस ऑफर में इग्निस, सियाज और बलेनो जैसी कारें शामिल हैं. ग्राहकों को यह डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट बेनिफिट के रूप में मिलेगा.

मारुति सुजुकी इग्निस

मारुति के नेक्सा लाइन-अप की सबसे सस्ती कार, इग्निस हैचबैक के मैनुअल वेरिएंट पर कुल 54,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. वहीं इस कार के ऑटोमेटिक वेरिएंट पर कुल 34,000 रुपये की छूट मिल रही है. जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.

मारुति सुजुकी बलेनो

मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो के मैनुअल वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि इसके ऑटोमैटिक और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है.

बलेनो में एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इस कार का मुकाबला टाटा अल्ट्रोज, हुंडई आई 20 जैसी कारों से होता है.

मारुति सुजुकी सियाज

मारुति नेक्सा लाइन-अप की सेडान कार सियाज के मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट पर कुल 28,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें ग्राहकों को 25,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा.

कंपनी ने इस कार को हाल ही में कई फीचर्स और पेंट स्कीम में अपडेट किया है. इस कार में एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 105hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है. इस कार का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना और स्कोडा स्लाविया जैसी कारों से होता है.

ये नए प्रोडक्ट्स होंगे शामिल

ऑटो एक्सपो 2023 में, मारुति ने फ्रोंक्स कूप एसयूवी और जिम्नी 5-डोर एसयूवी को पेश किया था. जिनकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और इन्हें जल्द ही लॉन्च किया जाना है. कंपनी अपने इन दोनों प्रोडक्ट्स की बिक्री भी अपने नेक्सा डीलरशिप के जरिए करेगी.