मारुति लाएगी नई छोटी SUV, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर को देगी टक्कर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

मारुति लाएगी नई छोटी SUV, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर को देगी टक्कर

Maruti Suzuki SUV


नई दिल्ली: मारुति के सभी मॉडल ने अपनी सेगमेंट में दूसरे मॉडल को डोमिनेट किया। दूसरी तरफ, एक सेगमेंट ऐसा भी रहा जिसमें टाटा की पंच सबसे ऊपर नजर आई। जी हां, माइक्रो SUV सेगमेंट में पंच और हुंडई एक्सटर का दबदबा देखने को मिला।

पंच जहां कंपनी के लिए दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, तो एक्सटर भी टॉप-3 में शामिल रही। ऐसे में अब मारुति ने भी इस सेगमेंट में अपनी एंट्री दर्ज कराने की तैयारी कर ली है।

मारुति के पास अभी SUV सेगमेंट के लिमिटेड मॉडल ही है। इसमें ग्रैंड विटारा, ब्रेजा और फ्रोंक्स शामिल हैं। इन 3 मॉडल की दम पर कंपनी ने इस सेगमेंट में खुद को दूसरों से काफी ऊपर रखा। अब कंपनी सेगमेंट में दूसरी कंपनियों को डोमिनेट करने के लिए नए मॉडल प्लान कर रही है।

अभी कंपनी के पास SUV सेगमेंट में 20% से ज्यादा का मार्केट शेयर है। कंपनी अगले 2 से 3 साल में नई हैचबैक की जगह छोटी SUVs लाने पर फोकस करेगी। वो हैचबैक सेगमेंट में पहले से काफी मजबूत है।

इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, मारुति सुजुकी 2025 में अपने अपकमिंग खरखौदा प्लांट से एक मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ग्रैंड विटारा पर बेस्ड एक 3-रो SUV (कोडनेम Y17) लॉन्च करने वाली है। सेगमेंट में इसकी कीमत 15 लाख से 25 लाख रुपए होगी। इस बीच, एंट्री-लेवल SUV (कोडनेम Y43) को 2026-27 में सड़कों पर उतारने की योजना है।

मारुति सुजुकी इंडिया के MD और CEO हिसाशी टेकुची ने हाल ही में ऑटोकार प्रोफेशनल को बताया था कि कंपनी के पास पर्याप्त SUV नहीं हैं। ऐसे बाजार में जहां 55 SUV मॉडल बिक्री पर हैं, मारुति के पास केवल चार हैं। SUVs का चलन बड़ा होता जा रहा है। वर्तमान में मुख्य SUVs कैटेगरी में 4 मीटर और 4.3 मीटर हैं। हम सेगमेंट में कुछ मॉडल नीचे और कुछ ऊपर की तरफ लाने का प्लान बना रहे हैं।

मारुति सुजुकी अब तक एस-प्रेसो और इग्निस जैसी हाई-राइडिंग हैचबैक पर निर्भर रही है, जिनका लुक SUV जैसा है, लेकिन नए मॉडल के साथ कंपनी की स्ट्रेटजी हाई-सेलिंग हुंडई को टक्कर देने के लिए एक उचित SUV लाने की है।

जानकारों का कहना है कि कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई एक्सटर और टाटा पंच एंट्री-लेवल SUV आने से फायदा मिला है। जब सब-4 मीटर SUV मार्केट ने 2023 में मिलियन-यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले दो सालों में लॉन्च की गई चार SUVs के साथ मारुति सुजुकी की वर्तमान में 50-मजबूत मॉडल सेगमेंट में छोटी उपस्थिति है।