Maruti अपने इस एसयूवी का 7 सीटर करेगी लॉन्च, Innova का मार्केट होगा खराब

Maruti Grand Vitara 7 Seater : मारुति सुजुकी धड़ल्ले से अपनी एसयूवी लांच कर रही है। इसे देखते हुए लग रहा है कि कंपनी बहुत जल्द ही एसयूवी मार्केट पर कब्जा कर लेगी। पिछले साल ही उसने अपनी नई मिडसाइज एसयूवी ग्रैंड विटारा को लांच किया था।
इसे बाजार में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। वहीं इस साल अपनी दो नई एसयूवी को पेश कर चुकी है। इसमें पहली मारुति जिम्नी 5 डोर और दूसरी फ्रंक्स कंपैक्ट कूप एसयूवी है।
लेकिन अब मारुति 7 सीटर वैरीअंट में अपनी एसयूवी को लाने जा रही है। खबर है कि कंपनी जल्द ही अपनी ग्रैंड विटारा एसयूवी को 7 सीटर वैरीअंट में लॉन्च करेगी।
हाल ही में टोयोटा और मारुति ने दोनों मिलकर अपनी नई एसयूवी ग्रैंड विटारा और हाय राइडर को तैयार किया है। इनका प्रोडक्शन कर्नाटक के बिदारी में टोयोटा के प्रोडक्शन फैसिलिटी में हो रहा था।
लेकिन अब जल्दी इसके प्रोडक्शन को हरियाणा के खड़खौंडा स्थित मारुति सुजुकी के कारखाने में शिफ्ट किया जाएगा। इस प्लांट को 2025 में शुरू किया जाएगा। यहीं से हमें पहली सेवन सीटर एसयूवी देखने को मिल सकती है।
इस कारखाने की प्रोडक्शन कैपेसिटी 1.2 लाख की होने वाली है।टोयोटा हाय राइडर और मारुति ग्रैंड विटारा में बहुत सी समानताएं हैं। दोनों को एक ही प्लेटफार्म पर डिजाइन किया गया है।
दोनों में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर हाइब्रिड पैट्रोल इंजन दिया जाता है। डिजाइन में अलग होने के कारण सभी इन्हें अलग एसयूवी समझते हैं। लेकिन इनके फीचर्स काफी हद तक सामान है।
अभी बन रही 7 सीटर एसयूवी को मारुति ने Y17 कोड नेम दिया है। मारुति के इस नई 7 सीटर एसयूवी का मुकाबला Hyundai Alcazar, Mahindra XUV 700, Tata Safari, MG Hector जैसी धाकड़ एसयूवी से होगा।