मारुति की ये कार बिक्री के मामले में बनी नंबर 01, तोड़ दिए बिक्री के सब रिकार्ड्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

मारुति की ये कार बिक्री के मामले में बनी नंबर 01, तोड़ दिए बिक्री के सब रिकार्ड्स

 Maruti Best Selling Car


नई दिल्ली: भारत में सबसे अधिक कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने साल 2023 में अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 2 मिलियन से अधिक कार की बिक्री की। मारुति सुजुकी ने साल 2023 में कुल 20,602,19 यूनिट्स कार की बिक्री की।

कंपनी की कार बिक्री में सबसे बड़ा योगदान मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) का रहा। मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने साल 2023 में वैगनआर (WagonR) और बलेनो (Baleno) को पछाड़कर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने साल 2023 में कुल 2,035,00 यूनिट्स कार की बिक्री की। बता दें कि मारुति सुजुकी स्विफ्ट की (एक्स–शोरूम) कीमत 5.99 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच है।

2024 में आने वाला है स्विफ्ट का फेसलिफ्ट वर्जन

मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर K–सीरीज डुअल–जेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन है जो 89.7PS की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे या तो 5–स्पीड MT या 5–स्पीड AMT के साथ जोड़ा जा सकता है।

बता दें कि 5–स्पीड MT के साथ CNG ऑप्शन भी मौजूद है। उम्मीद है कि मारुति 2024 में भारत में नई स्विफ्ट कार लॉन्च करेगी जिसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। ग्राहक मारुति सुजुकी की फेसलिफ्ट स्विफ्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही है। 

सबसे अधिक बिकने वाली 10 में से 7 कार मारुति की

मारुति के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शशांक श्रीवास्तव ने हाल में ही बताया कि, “कंपनी साल 2024 में नए प्रोडक्ट की शुरुआत, कार के मॉडल में थोड़ी बहुत चेंजिंग के साथ बड़े अपग्रेड करना जारी रखेगी।

शशांक श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि साल 2023 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में से 7 मारुति की थी। दूसरी ओर मारुति की कार कीमतों में बढ़ोतरी होनी तय है। मारुति सुजुकी पहले ही जनवरी में अपने पूरे पोर्टफोलियो की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है।