Matter AERA : बुकिंग के बाद भी डिलीवरी में देरी, कंपनी माफी मांगते हुए लौटा रही पैसा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Matter AERA : बुकिंग के बाद भी डिलीवरी में देरी, कंपनी माफी मांगते हुए लौटा रही पैसा

Matter AERA


मैटर ऐरा (Matter Aera) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी में काफी दे रही हो रही है।

इस मोटरसाइकिल की डिलीवरी पिछले साल शुरू होने वाली थी, लेकिन अब कंपनी ने कहा है कि डिलीवरी फेस्टिव सीजन के दौरान शुरू करेगी। यानी ग्राहकों को डिलीवरी के लिए 2024 के आखिर तक का इंतजार करना होगा। कंपनी ने ये भी बताया कि वो उसकी डिलीवरी सबसे पहले अहमदाबाद से शुरू करेगी। फिर दूसरे शहरों में गाड़ी डिलीवर करेगी।

कंपनी का कहना है कि मोटरसाइकिल में कुछ अपडेट जोड़े जाने के कारण ऐरा में देरी हो रही है। मैटर का कहना है कि वो इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के पैरामीटर्स में सुधार कर रहे हैं। इसको अपडेट करने वाली लिस्ट में एक बेहतर थर्मल मैनेजमेंट सिस्ट शामिल है। मैटर ने हाई टेम्परेचर को संभालने के लिए कूलिंग सिस्टम को एक्सट्रीम करके ऐसा किया है। कंपनी स्मूथ शिफ्ट और रीजनरेटिव ब्रेकिंग के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स को भी अपडेट करेगी।

मैटर का कहना है कि वे एक अच्छी तरह से तैयार प्रोडक्ट पेश करने का प्रयास कर रहे हैं। डिलीवरी में देरी से उन ग्राहकों को निराशा हो रही होगी जिन्होंने बाइक बुक करने के लिए अपना पैसा लगाया है। ऐसे में कंपनी ने बुकिंग को कैंसिल किए बिना ग्राहकों को प्री बुकिंग अमाउंट लौटाने का भी फैसला लिया है। वहीं, नए ग्राहकों को इसकी बुकिंग करने पर प्री-बुकिंग अमाउंट देना होगा।

मैटर ऐरा 5000+ गियरबॉक्स वाली भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इसमें 10KW की मोटर है जो 5kWh बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ईको मोड में इसकी रेंज 125Km है। बाइक की अहमदाबाद में एक्स-शोरूम कीमत 1.84 लाख रुपए है। इसके कॉम्पटीटर टॉर्क क्रेटोस आर और रिवोल्ट आरवी 400 हैं।