MG Windsor EV : आकर्षक लुक वाली इलेक्ट्रिक कार, Nexon EV को देगी टक्कर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

MG Windsor EV : आकर्षक लुक वाली इलेक्ट्रिक कार, Nexon EV को देगी टक्कर

MG Windsor EV


MG Windsor EV : एमजी विंडस्तर (MG Windsor) अब को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्लाउड ईवी के नाम से जाना जाता है। दिखने में यह किसी एसयूवी और एमपीवी का क्रॉसओवर लगती है।

एमजी मोटर बहुत ही जल्दी अपनी एक ऑल इलेक्ट्रिक कर लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस कर का नाम रिवील कर दिया गया है।

यह एमजी विंसटर (MG Windsor) होगी जो कंपनी की तरफ से आने वाली तीसरी ऑल इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। इससे पहले MG ZS EV और Comet EV भारतीय बाजार में बिक रही है।

MG Windsor का लुक काफी खूबसूरत

एमजी विंडस्तर (MG Windsor) अब को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्लाउड ईवी के नाम से जाना जाता है। दिखने में यह किसी एसयूवी और एमपीवी का क्रॉसओवर लगती है। इसका एक्सटीरियर बिल्कुल ही नया है।

इसे देखकर आपको एक फैमिली कार वाली फीलिंग आएगी। इसके दोनों तरफ चार्जिंग इनलेट दिया गया है जो आपको काफी सहूलियत दे सकता है। इसके अलावा स्लीप हैडलाइन डिजाइन के साथ यह काफी खूबसूरत भी लगती है।

इसके चारों तरफ कैमरे और 18 इंच के एलॉय व्हील्स दिया गया हैं। कैमरे होने का यह फायदा है कि इसे पार्क करने में काफी आसानी होती है।

MG Electric Car में मिलेगा ये फायदा

एमजी विंटर का इंटीरियर बहुत ही कंफर्टेबल होने वाला है। इसमें डेडीकेटेड क्लाइमेट कंट्रोल, फ्लैट फोल्डिंग फ्रंट सीट और बड़ा इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। यह एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक कर होने वाली है जिसकी ग्राहक संख्या काफी ज्यादा हो सकती है।

यह होगी MG Windsor का फायदा

भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत क्या होगी इसकी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इसमें 50.6 किलोवाट आवर का बैट्री पैक मिलेगा जो 460 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है इसके अलावा इसमें 37.9 kWh का बैट्री पैक मिलता है इस बैट्री पैक के जरिए ग्राहक को 360 किलोमीटर का रेंज मिलने वाला है।