पैसे की चिंता खत्म! 67:33 फॉर्मूला: नौकरीपेशा लोगों के लिए वित्तीय सुरक्षा का रामबाण इलाज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

पैसे की चिंता खत्म! 67:33 फॉर्मूला: नौकरीपेशा लोगों के लिए वित्तीय सुरक्षा का रामबाण इलाज

67-33 formula

Photo Credit: upuklive


फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने यहां पर पैसों के लिए 67:33 का फॉर्मूला बताया है, जिससेइस फॉर्मूले को अप्लाई कर सकते हैं। 

आज के इस दौर में कब किसी की नौकरी छूट जाए यह किसी को पता नहीं रहता है। क्यों ना लोग उंची पढ़ाई लिखाई कर प्राइवेट सेक्टर में बड़े पैकेज पर काम कर रहे हो लेकिन लोगों प्रोफेशनल के मन में हमेशा कंपनी के छंटनी का डर तो बना रहता है।

जिससे नौकरी के लिए लोग बाद में दर-दर भटकना पड़ता है। कोई भी कंपनी की बात करें प्राइवेट सेक्टर में अपनी आर्थिक हालत खराब होने से पहले कर्मचारियों की तो एक झटके में छंटनी कर देती है।

तो वही वेतन बढ़ोतरी तो बड़े दूर की बात होती है। जिससे प्रोफेशनल केलिए ध्यान देने वाली बात यह हैं, कि पहले ही अपनी जमा पूंजी बना ली जाए तो इंमरजेंसी के समय काए आए।जिससे नौकरी छूटने के बाद लोगों को नई नौकरी मिलने में कई महीनो का समय लग जाता है।

आप ऐसे समय के लिए इमरजेंसी फंड तैयार कर लेते हैं तो इस समय घर के जरूरी खर्चे, बच्चों के पढ़ाई लिखाई फीस के लिए टेंशन नहीं होगी। हर नौकरीपेशे व्यक्ति को लाइफ में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जिससे नौकरी का छूट जाना बड़ी समस्या होती है। जिससे फाइनेंशियल एक्सपर्ट बताते हैं कि आप अगर प्रोफेशनल ने पहले से ही इस फार्मूले से इमरजेंसी फंड बना लिया है तो आपको कभी भी परेशानी नहीं होगी।

अपनाएं निवेश का 67:33 का फॉर्मूला नहीं होगी पैसों की किल्लत

फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने यहां पर पैसों के लिए 67:33 का फॉर्मूला बताया है, जिससेइस फॉर्मूले को अप्लाई कर सकते हैं। जिससे कमाई के दो हिस्से करने होंगे।

आप को बता दें कि67:33 का फॉर्मूला में से 33% वाले हिस्से की आपको बैंक खाते में बचत कर सकते हैं। जिससे इसकी मदद से अपने और परिवार के लिए इमरजेंसी फंड तैयार हो जाएगा।

तो वही अगर आप चाहतें कि पैसों की कभी ना पड़ें तो छह महीने से लेकर 1 साल का इमरजेंसी फंड बनाना चाहिए। दरअसल ये फंड आपके एक साल के मासिक खर्चों को पूरा कर सकें।

जितना आप का खर्च है।हम यहां पर मान लेते हैं किसी परसन सैलरी 50,000 रुपए महीने है, तो यहां पर आपको अपनी सैलरी को 33,500 रुपए जरुरी खर्चों में बांट सकते हैं।

16,500 रुपए के हिस्स बचत के तौर पर निकाल कर निवेश कर सकते हैं, जरुरत पड़ने तुरंत निकाल पाएं।