MSSC Scheme: महिलाओं के लिए जबरदस्त सरकारी योजना: सिर्फ 2 साल में बनें आर्थिक रूप से मजबूत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

MSSC Scheme: महिलाओं के लिए जबरदस्त सरकारी योजना: सिर्फ 2 साल में बनें आर्थिक रूप से मजबूत

MSSC Scheme

Photo Credit: upuklive


Mahila Samman Savings Certificate 2024 : यहां पर  निवेश करने पर सरकार सीधे ब्याद दे रही है, जिससे कोई भी यहां महिला या अविभावक बेटियों के लिए निवेश कर सकते हैं।

एक समय था जब महिलाओं के लिए ऐसी कोई स्कीम नहीं जिसमें खुद के पैसों को निवेश कर मोटा कमाई कर पाएं, तो वही सरकार ने बजट 2023 में इसके मद्देनजर एक ऐसी स्कीम को लागू किया जो जबरदस्त फायदे दे रही है, जिसमें निवेश करना आसान है। देश में अब हर सेक्टर में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है, जिससे आप अपने कमाई को अच्छ जगह निवेश कर मोटा फंड बना पाएं तो इसके लिए सरकार महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) संचालित कर रही है।

यहां पर  निवेश करने पर सरकार सीधे ब्याद दे रही है, जिससे कोई भी यहां महिला या अविभावक बेटियों के लिए निवेश कर सकते हैं। केन्द्र सरकार की ओर से चल रही इस स्कीम को चलाने का एक अहम उद्देश्य ये भी है कि महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण हो सके।

इस स्कीम में महिलाओं को अच्छा रिटर्न देने के लिए तैयार किया गया है। ये योजना 2 साल में बेहतर रिटर्न देती है, निवेश करने वाली महिलाओं के लिए ध्यान देने वाली बात यह है, कि सरकार MSSC Scheme को 2025 तक जारी रखने वाली है।

ये रही MSSC Scheme की खास बातें

खासकर महिलाओं के निवेश के लिए समर्पित कोई पहले योजना नहीं थी, जिससे लोग अपने बेटी के नाम पैसा जमाकर निवेश स्कीम का लाभ उठा पाए, तो सरकार इसे सिर्फ महिलाओं के लिए संचालित कर रही है, जहां तक स्कीम में खाता खुलवानें की बात हैं, तो महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) में सरकार के बनाए नियम के अनुसार यहां पर बताए गई जानकारी के अनुसार खाता खोल सकते हैं।

जानिए कौन खोल सकता है MSSC Scheme में खाता

MSSC योजना में किसी भी उम्र की भारतीय महिलाएं खाता खुलवा सकती हैं इस योजना में नाबालिग बच्चियां भी अकाउंट खोल सकती है। सरकार का इस योजना को संचालित करने का उद्देश्य नाबालिग बच्चियां के लिए फाइनेंशियल प्रोडक्ट में इन्वेस्ट का मौका देना है।

MSSC Scheme में ऐसे बनें अमीर

सरकार इस स्कीम में महिलाओं को 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दे रही है, जिससे यहां पर कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट का लाभ मिलता है और ब्‍याज की गणना तिमाही आधार पर होती है। जिससे यहां पर हम मान लें कि इस स्कीम में 2 साल के लिए 2 लाख रुपए का इन्वेस्ट किया और आपका मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने आपको 2.32 लाख रुपए मिलेंगे।

तो वही निवेशकों के लिए यहां पर बता दें कि MSSC दो साल में मैच्‍योर होती है। यानि दो साल बाद आपको ब्‍याज समेत अपनी जमा रकम वापस मिल जाती है। हालांकि अगर किसी निवेशक को बीच में ही पैसों की जरूरत पड़ जाए तो 1 साल पूरा होने के बाद आप जमा किए गए पैसों का 40 फीसदी तक निकाल सकती हैं।

तो वही महिलाएं इस योजना में निवेश करने के लिए अपने नजदीक पोस्ट ऑफिस में जाएं और यहां पर योजना का अकाउंट ओपनिंग फॉर्म-1 भरके जरुरी दस्तावेज को लगाकर जमाकर दें।