Mutual Fund: कम निवेश, बड़ा मुनाफा! सिर्फ 10,000 रुपये से बनाएं करोड़ों का नेस्ट एग
Mutual Fund SIP: देश में म्युचुअल फंड में निवेश करने वालों की संख्या हर रोज बढ़ती ही जा रही है। इसके पीछे सिर्फ दो कारण हैं। जिसमें पहला म्यूचुअल फंड के द्वारा एफजी जैसे दूसरे निवेश के साधनों के मुकाबले दिया जाने वाला रिटर्न, दूसरे शेयर मार्केट के बारे में लोगों के बीच में बढ़ता जा रहा है।
फाइनेंशियल सलाहकारों का मानना है कि म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म के नजरिएं से देंखें तो निवेश में ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलता है। मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड ने इस बात को साबित कर दिया है।
वहीं अप्रैल 2024 में शुरु हुई इस स्कीम ने 17.17 का कंपाउंड एनुअल फंड ग्रोथ रेट दिया है। इसका अर्थ है कि यदि किसी निवेश ने इस स्कीम में हर महीने एसआईपी के जरिए 10 हजार रुपये का निवेश किया था तो 28 मार्च 2024 तक निवश की वैल्य़ू 24.4 लाख रुपये हो गई है।
ऐसे में यदि किसी निवेशक ने इस फंड क लॉन्च होने के साथ में इसमें 10 हजार रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता है तो 28 मार्च 2024 तक ये रकम बढ़कर 48.176 रुपये की हो गई होती है।
मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश करने वाली ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है। इस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट 9660 करोड़ रुपये का है।
सिर्फ एक साल में मिलेगा 54.80 फीसदी का रिटर्न
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड ने बीते एक साल में इस फंड ने 54.80 फीसकी का रिटर्न दिया है। वहीं इस फंड ने बीते 3 साल में 15.24 फीसदी का है और 15.24 फीसदी और पिछले 5 सालों में 13.14 फीसदी का सीएजीआर दिया है। इस स्कीम का निवेश ऑब्जेक्टिव इक्विटी औप इक्विटी रिलेटेड निवेश में पैसा लगा करके अच्छी खासी पूंजी जमा कर सकते हं।
जानें क्या है लोड स्ट्रक्चर
अगर अलॉटमेंट की तारीख से 15 दिन या फिर उससे पहले निवेश रिडीम किया जाता है तो 1 फीसदी का एग्जिट लोड लागू होता है। इसके अलावा अगर अलॉटमेंट की तारीख से 15 दिनों के बाद निवेश रिडीमा किया जाता है तो कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा।
मोटीलाल ओसवाल फोकस्ड फंड, मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड, मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड, मोतीलाल ओसवाल लार्ज और मिडकैप फंड ओसवाल मल्टी एसेट फंड और मोतीलाल ओसवाल बैलेंस्ड एडवांटेड फंड के बीच में स्विच करने पर कोई एग्जिट लोड लागू नहीं होता है।