Tata Punch के टक्कर में आएगी नई Hyundai Casper, बहुत ही क्यूट और पॉवरफुल है ये SUV

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Tata Punch के टक्कर में आएगी नई Hyundai Casper, बहुत ही क्यूट और पॉवरफुल है ये SUV

Hyundai Casper


Hyundai Casper : छोटी कारों की डिमांड देश में सबसे ज्यादा है। इसीलिए एसयूवी सेगमेंट में भी टाटा पंच को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कम कीमत में आने वाली यह पावरफुल एसयूवी कई घरों की सदस्य बन चुकी है।

इसका क्रेज देखते हुए अब सभी कंपनियां छोटी एसयूवी लांच करने की सोच रहे हैं। इसमें सबसे ऊपर ह्युंडई का नाम है। कंपनी जल्द ही अपनी नई Hyundai Casper को भारत में लांच करेगी।

Hyundai Casper की लॉन्च डिटेल

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो जल्द ही हुंडई इंडिया अपनी नई एसयूवी कैस्पर को भारत में लांच करेगी। इस कार का मुकाबला Tata Punch और Citreon C3 से होने वाला है।

इस समय इस सेगमेंट में हुंडई की एक भी कार मौजूद नहीं है। ऐसे में यह सेगमेंट की पहली कार होगी इसका लुक ग्राहकों को काफी आकर्षित करने वाला है।Hyundai Casper का लुक और डिजाइन

हुंडई कैस्पर का लुक और फीचर्स काफी बेहतरीन है। इसके फ्रंट में सिंगल राउंड शेप हेड लैंप, एलइडी डीआरएल, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, वाइड एयर डैम और एग्रेसिव बंपर दिया गया है।

इसे ड्यूलटोन रूफ टेल, स्कॉटिश व्हील मल्टीस्पोर्ट एलॉय व्हील्स और ब्लैक प्लास्टिक क्लेडिंग भी दी गई है। देखने में एसयूवी काफी अलग लगती है।

Hyundai Casper का इंजन

हुंडई कैस्पर में 1.1 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है। यह इंजन 69 पीएस का पॉवर जेनरेट करेगा। इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर कार नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलेगा।

यह 82 बीएचपी का पावर जनरेट करने वाला है। इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटिक गियर बॉक्स का विकल्प भी दिया जाएगा।

फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूलटोन इंटीरियर, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एडजेस्टेबल हेड रेस्ट, एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले का सपोर्ट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, कीलेस एंट्री और ड्यूल एयरबैग जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जाएगा।