Nexon CNG का इंतज़ार: सितंबर में होगी लॉन्च, मिलेंगे 2 सिलेंडर और बड़ा बूट स्पेस!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Nexon CNG का इंतज़ार: सितंबर में होगी लॉन्च, मिलेंगे 2 सिलेंडर और बड़ा बूट स्पेस!

Tata Nexon CNG


फेस्टिव सीजन में कारों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। ऐसे में टाटा इसी ड्यूरेशन के दौरान इसे लॉन्च करेगी। कंपनी लंबे समय से इसकी टेस्टिंग कर रही है।

इस साल का फेस्टिव सीजन कार खरीदने वालों के लिए बेहद खास होने वाला है। दरअसल, टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर SUV टाटा नेक्सन का CNG मॉडल सितंबर में लॉन्च करने वाली है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया है।

फेस्टिव सीजन में कारों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है। ऐसे में टाटा इसी ड्यूरेशन के दौरान इसे लॉन्च करेगी। कंपनी लंबे समय से इसकी टेस्टिंग कर रही है। तब तक इसकी टेस्टिंग भी पूरी हो जाएगी। बता दें कि इसे भी कंपनी डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करेगी। जिससे ग्राहकों को कार में भरपूर बूट स्पेस मिलेगा।

नेक्सन CNG के डिजाइन की बात करें तो इसमें मौजूदा ICE मॉडल की तरह फ्रंट फेसिया में LED टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे। इसमें स्प्लिट LED हेडलैंप भी दी हैं। कार में नया बंपर, नए एलॉय व्हील और पीछे की तरफ Y-पैटर्न वाले LED टेललैंप मिलेंगे। इसमें कंपनी की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी मिलेगी। जैसा वो पंच, अल्ट्रोज या दूसरे मॉडल में दे रही है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से कार के अंदर बड़ा बूट स्पेस मिल जाता है।

नेक्सन CNG के फीचर्स की बात करें तो इसके केबिन में नया डैशबोर्ड, नया 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच डिजिटल कंसोल और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके ज्यादातर फीचर्स ICE मॉडल से ही लिए जाएंगे। बड़ा अंतर सिर्फ CNG इंजन से मिलने वाले पावर और टॉर्क में किया जाएगा। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.15 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

बात करें नेक्सन CNG को इंजन को तो इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो पेट्रोल मोड में 118bhp की पावर 170Nm का टॉर्क पैदा करता है। जबकि CNG मोड में आउटपुट घटकर 100bhp और 150Nm रहने की उम्मीद है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। बाद में इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से भी जोड़ा जाएगा।