Nissan ने लांच की अपनी दमदार SUV, Creta और Brezza जैसी SUV के अब छूटेंगे पसीने

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Nissan ने लांच की अपनी दमदार SUV, Creta और Brezza जैसी SUV के अब छूटेंगे पसीने

Nissan Magnite EZ

Photo Credit: upuklive


जापान की कार निर्माता कंपनी निसान( Nissan ) ने अपने हाई सेल मॉडल में से एक Magnite का ऑटोमैटिक वर्जन EZ Shift लॉन्च किया है। इसकी कीमत अपने मैनुअल वर्जन से 50 हजार रुपये अधिक है।

यह शुरुआती कीमत 6.50 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा है। आप महज 11 हजार रुपये देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस है। 10 नवंबर के बाद अनुमान है कि इसकी कीमतें बढ़ाई जा सकती हैं।

5 स्पीड गियरबॉक्स  

जानकारी के अनुसार कार का ऑटोमैटिक वर्जन XE, XL, XV, और XV Premium चार ट्रिम में ऑफर किया जाएगा। कार का टॉप मॉडल 8.89 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल और एलईडी हेडलैंप्स हैं। कार में 336 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इस नई कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा( Automatic Car )।

9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम  

कार में 3 सिलेंडर इंजन है। कार में 9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें टर्बो इंजन का भी ऑप्शन है। इस कार में सेफ्टी के लिए एडीएएस और एयरबैग का फीचर मिलता है। एडीएएस( ADAS ) से चालक को चारों पहियों को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। कार का पावरफुल इंजन 98.63 PS की पावर देता है। यह जबरदस्त कार सड़क पर करीब 20 kmpl की माइलेज देगी।

मिलते है 8 कलर ऑप्शन 

Nissan की इस धाकड़ कार में 9.0-इंच का एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, यह इसे एलीट लुक देता है। जापान की कार निर्माता कंपनी निसान अपनी इस कार में 8 कलर ऑप्शन देती है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई कार Nissan Magnite Kuro special edition को लॉन्च किया है।

यह कार शुरुआती कीमत 8.27 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। कार का टॉप वेरिएंट Kuro XV Turbo CVT 10.46 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा।

रियर एसी वेंट के साथ सेंटर कंसोल 

Nissan Magnite Kuro में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर किया जा रहा है। कार में ब्लैक इंटीरियर एक्सेंट और डोर ट्रिम इंसर्ट दिया गया है।

इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, ब्लैक रूफ लाइनर, ब्लैक सन वाइज़र और ब्लैक डोर ट्रिम्स दिए गए हैं। कार में 360-डिग्री अराउंड व्यू मॉनिटर कैमरा, रियर एसी वेंट के साथ सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट मिलता है।