बैंक खाते की जरूरत नहीं! UPI के नए फीचर से करें आसानी से पेमेंट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

बैंक खाते की जरूरत नहीं! UPI के नए फीचर से करें आसानी से पेमेंट

 UPI account

Photo Credit: upuklive


बिना बैंक अकाउंट के यूपीएआई पेमेंट ( UPI Payment) पर आईडी बनाना बहुत आसान हो गया है. NPCI ने बड़ा कदम उठाते हुए  पेमेंट सिस्टम को लॉन्च कर दिया है. इसकी सहायता से यूजर्स बिना बैंक खाते के भी यूपीआई अकाउंट बनाने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. 
 

मॉडर्न जमाने में अब ऑनलाइन ट्रांजैक्शन (online transaction) न का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों को बड़ी सहूलियत भी मिल रही हैं. ठेले से लेकर रेस्टोरेंट और बड़े शोरूम तक, फोन पे, पेटीएम और गूगल पे के जरिए चंद सेकेंडों में पैसों का भुगतान कर देते हैं. क्या आपको पता है कि अब डिजिटल पेमेंट को अब और भी खास बनाने का काम कर दिया गया है.

यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) पर यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स जोड़ने का काम किया गया है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. पहले यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के लिए आपके पास बैंक खाता नंबर होना जरूरी था. लेकिन अब ऐसा नहीं है. बिना अकाउंट के भी आप यूपीआई आइडी बनाने का काम कर सकते हैं. इसके लिए कुछ जरूरी बातों को जानना होगा.

जानिए कैसे करें बिना बैंक अकाउंट के पेमेंट

बिना बैंक अकाउंट के यूपीएआई पेमेंट (UPI Payment) पर आईडी बनाना बहुत आसान हो गया है. NPCI ने बड़ा कदम उठाते हुए पेमेंट सिस्टम को लॉन्च कर दिया है. इसकी सहायता से यूजर्स बिना बैंक खाते के भी यूपीआई अकाउंट बनाने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.

इससे पहले यूपीआई सर्विस को यूज करने के लिए बैंक अकाउंट का होना बहुत ही आवश्यक है. इसके साथ ही यूपीआई आईडी को सक्रिय करने के लिए बैंक अखाउंट से मोबाइल और आधार कार्ड का लिंक होना बहुत ही जरूरी है. आप यह काम जरूरी करवा सकते हैं.

NPCI के न्यू फीचर के बाद यूपीआई सर्विस के लिए बैंक खाते की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके सात ही यूजर्स अपने सेविंग अकाउंट से दूसरे के लिए यूपीआई खाता बनाने का काम कर सकते हैं. इस सेवा को शुरू करने के लिए यूजर्स को एक छोटा सा वेरिफिकेशन करने की जरूरत होती है. इसके बाद यूजर्स पेमेंट करने का काम आसानी से कर सकते हैं.

बैंक अकाउंट के बिना UPI ID कैसे बनाने का काम करें

  • इसके लिए सबसे पहले यूपीआई पेमेंट ऐप में UPI सर्किल में क्लिक करना होगा. इसके बाद ऐड फैमिली एंड फ्रेंड’ पर टैप करने की जरूत होगी.
  • इसमें सेकेंडरी UPI ID करनी होगी. अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से उसका नंबर सीधे एड करने का काम कर सकते हैं.
  • फिर सेकेंडरी अकाउंट की सीमा और हर पेमेंट की अप्रूवल सेट करने का विकल्प मिल जाएगा.
  • इसके बाद सेकेंडरी यूजर को रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने का नोटिफिकेशन आराम से मिल जाएगा. एक्सेप्ट करने के बाद सेकेंडरी यूजर यूपीआई अकाउंट से ट्रांजैक्शन कर पाएगा.