अब 360 दिनों के जमा पर मिलेगा 7.60% ब्याज, ये सरकारी बैंक लाया स्पेशल एफडी स्कीम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

अब 360 दिनों के जमा पर मिलेगा 7.60% ब्याज, ये सरकारी बैंक लाया स्पेशल एफडी स्कीम

bank of baroda fd

Photo Credit: upuklive


Bank of Baroda Special FD : देश पब्लिक सेक्टर के प्रमुख बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में निवेशकों के लिए एफडी (FD) कराना अब पहले के मुकाबले और भी आकर्षक हो गया है। बैंक ने आज अपने ग्राहकों के लिए एक नई स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है।

इस स्पेशल एफडी स्कीम में निवेशकों को कम समय में ज्यादा ब्याज का ऑफर दिया जा रहा है। बैंक की ये नई स्कीम 15 जनवरी 2024 से लागू हो गयी है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की स्पेशल एफडी स्कीम :

बैंक ऑफ बड़ौदा की स्पेशल एफडी स्कीम में सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटीजन को क्रमशः 7.10% और 7.60% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज मिलेगा। ये एफडी 360 दिनों की है। निवेशक इस एफडी में न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं। ये एफडी सिर्फ 360 दिनों की है।यहां यह स्पष्ट कर दें कि स्पेशल एफडी स्कीम 2 करोड़ रुपये से कम की निवेश के लिए ही है।

क्या है BOB की FD पर ब्याज दरें :

  • 7 दिन से 14 दिन – आम जनता के लिए: 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 4.75 प्रतिशत
  • 15 दिन से 45 दिन – आम जनता के लिए: 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 5 प्रतिशत
  • 46 दिन से 90 दिन – आम जनता के लिए: 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6 प्रतिशत
  • 91 दिन से 180 दिन – आम जनता के लिए: 5.60 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.10 प्रतिशत
  • 181 दिन से 210 दिन – आम जनता के लिए: 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.25 प्रतिशत
  • 211 दिन से 270 दिन – आम जनता के लिए: 6.15 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.65 प्रतिशत
  • 271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम – आम जनता के लिए: 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.75 प्रतिशत
  • 1 साल – आम जनता के लिए: 6.85 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.35 प्रतिशत
  • 1 साल से 400 दिन से अधिक – आम जनता के लिए: 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.25 प्रतिशत
  • 400 दिन से अधिक और 2 साल तक – आम जनता के लिए: 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.25 प्रतिशत
  • 2 साल से अधिक और 3 साल तक – आम जनता के लिए: 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.75 प्रतिशत
  • 3 साल से अधिक और 5 साल तक – आम जनता के लिए: 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.00 प्रतिशत
  • 5 साल से अधिक से 10 साल तक – आम जनता के लिए: 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.00 प्रतिशत
  • 10 साल से अधिक (कोर्ट ऑर्डर स्कीम) – आम जनता के लिए: 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.75 प्रतिशत
  • 399 दिन (बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम) – आम जनता के लिए: 7.16 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.65 प्रतिशत