अब मात्र 2 से 3 लाख रुपया में घर ले आएं यह बेहतरीन SUV 7 सीटर कार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

अब मात्र 2 से 3 लाख रुपया में घर ले आएं यह बेहतरीन SUV 7 सीटर कार

अब मात्र 2 से 3 लाख रुपया में घर ले आएँ है यह बेहतरीन SUV 7 सीटर कार

Cheapest 7-Seater Car : मारुति सुजुकी वैगनआर के दामों पर ही अगर आपको कोई 7-सीटर एमपीवी मिले तो से आपके लिए बड़ी खुशी की बात होगी, आइये आज आपको बतातें है, Wagon R के रेट में मिल रही इस 7 सीटर कार के बारे में विस्तार से।


नई दिल्ली। मारुति सुजुकी वैगनआर(Maruti Suzuki WagonR) लगभग 20 सालों से बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस दौरान कार को कई बार अपडेट किया गया और कई नए-नए फीचर्स जोड़े गए. यही वजह है कि यह आज भी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है. इस साल भी कई बार यह बेस्ट सेलिंग कार(best selling car) (अलग-अलग महीनों में) रह चुकी है. वैगनआर 5-सीटर कार है और इसकी प्राइस रेंज 5.54 लाख रुपये से 7.30 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. 

लेकिन, जरा सोच कर देखिए कि अगर किसी व्यक्ति का परिवार बड़ा हो और उसके पास कार खरीदने के लिए सिर्फ इतना ही बजट हो तो क्या उसके पास कोई 7-सीटर कार का ऑप्शन होगा? जी हां, बिल्कुल होगा. भारत में कई सस्ती 7-सीटर कारें उपलब्ध हैं. अगर आप वैगनआर वाली प्राइस रेंज में 7-सीटर कार तलाशते हैं तो आपको रेनो ट्राइबर(Renault Triber) मिलेगी. ट्राइबर की कीमत 6.33 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है. यह 7-सीटर एमपीवी है.

रेनो ट्राइबर के बारे में 

ट्राइबर में 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका इंजन 72 पीएस और 96 एनएम आउटपुट देने में सक्षम है. यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है. यह 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. ट्राइबर में 84-लीटर का बूट स्पेस है. इसे थर्ड रो सीट फोल्ड करके 625 लीटर तक बढ़ा सकते हैं. कार पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल टोन कलर में उपलब्ध है.

रेनो ट्राइबर के फीचर्स 

ट्राइबर में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, सेंटर कंसोल में कूल्ड स्टोरेज, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, स्टीयरिंग माउंटेड म्यूजिक और फोन कंट्रोल्स और सेकंड+थर्ड रो के लिए एसी वेंट्स मिलते हैं. कार में चार एयरबैग (फ्रंट और साइड), ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर भी हैं.