अब बैंक खाते में Zero Balance होने पर नहीं लगेगा कोई जुर्माना, बल्कि मिलेंगे कई फायदे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

अब बैंक खाते में Zero Balance होने पर नहीं लगेगा कोई जुर्माना, बल्कि मिलेंगे कई फायदे

 Business News


Zero Balance Account Benefits : अगर आप बैंक खाता ओपन करते हैं तो आपको खाते में 5 से 10 हजार रुपये की कम से कम बैलेंस बनाएं रखने की आवश्यकता होती है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास 25 हजार तक की लिमिट है।

लेकिन बीओबी ने काफी बड़ी घोषणा कर तोहफा दिया है। इसको बीओबी ब्रो सेविंग खाता कहते हैं। इस खाते में आपको बैंलेंस रखने पर भी किसी भी प्रकार की पेनाल्टी नहीं देनी होगी। ये एक जीरो बैलेंस खाता होगा और इसके साथ में बैंक आजीवन डेबिट कार्ड के साथ में कई प्रकार की और भी फैसिलिटीज दे रहा है।

बहराल ये बैंक खाता छात्रों को ऑफर किया जा रहा है और इस खाते को 16 साल से 25 साल तक के लोग ओपन करा सकते हैं। बैेंक के चीफ जनरल मैनेजर रविंद्र सिंग नेगी ने बताया कि ये प्रोडक्ट बैंक ने खास तौर पर छात्रों के लिए पेश किया है।

इसके लिए वे बैंकिंग से रुबरू होते हैं और उनकी खास आवश्यकताओं का ख्याल भी रखा जाता है। इसके द्वारा छात्रों को कुछ लाभ भी दिया जाएगा जो कि उनके लिए काफी जरुरी भी होगा।

बता दें बीओबी ने युवाओं को आकर्षित करने के लिए ITI बॉम्बे के एनुअल फेस्ट मूड इंडिगो के साथ में स्पेशल बैंकिंग पार्टनरशिप भी की है। बैंक के मार्केटिंग और ब्रांडिंग हेड वी जी सेंथिलकुमार कहते हैं कि मूडी के साथ में जुड़ाव नई पीढ़ी के जैसा है।

युवाओं के लिए बैंकिंग को और सार्थक बनाने के लिए हम काम कर रहे हैं और आने वाले समय को देखते हुए बैंकिंग को और भी बेहतर बनाया जा रहा है।

फटाफट जानें खाते की खासियत

इस खाते को 16 साल से 25 साल तक के छात्र ओपन कर सकते हैं। इसमें लाइफटाइम मुफ्त रूपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड मिलता है। डॉमेस्टिक एयर पोर्ट लाउंड का उपयोग भी होता है। 2 लाख का पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर मिलता है।

ऑटो स्वीप फेसिलिटी मिलती है। इसके साथ में फ्री एनईएफटी, आरटीजीएस, आईएमपीएस और यूपीआई फेसिलिटी मिलती है। लिमिटलैस मुफ्त चेक मिलती है।

मैसेज और ईमेल अलर्ट भी मिलता है। डीमैट एएमसी में पूरी छूट भी मिलती है। कम ब्याज और जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ में एजुकेशन लोन भी मिलता है।