बच्चों के नाम पर NPS: माता-पिता की चिंता दूर, बच्चों का भविष्य सुनहरा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

बच्चों के नाम पर NPS: माता-पिता की चिंता दूर, बच्चों का भविष्य सुनहरा

Kanya Sumangala Yojana

Photo Credit: upuklive


NPS Vatsalya Yojana 2024 : सरकार ने पहले से संचालित हो रही नेशनल पेमेंट सिस्टम स्कीम में कर्मचारी अपने खुद या के साथ-साथ बच्चों का भी भविष्य सुरक्षित कर सके तो बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य योजना का ऐलान कर दिया है

देश में केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकारें जरूरतमंद लोगों के लिए कई सरकारी स्कीम संचालित कर रही है। जो गरीबों तपके और निम्न आय वाले वर्ग के लिए लाभकारी साबित हो रही है।

तो वही बजट 2024 और 25 में केंद्र सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है, जो बच्चों के पेंशन व्यवस्था को लेकर है। सरकार ने पहले से संचालित हो रही नेशनल पेमेंट सिस्टम स्कीम में कर्मचारी अपने खुद या के साथ-साथ बच्चों का भी भविष्य सुरक्षित कर सके तो बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य योजना का ऐलान कर दिया है।

अभी एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Yojana 2024) को लेकर लोगों में कम जानकारी है, जिससे इस सरकारी स्कीम के लिए क्या आपके कदम उठाने चाहिए जो लाभ दे सके। इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं।एनपीएस वात्सल्य योजना  (NPS Vatsalya Yojana) बच्चों के लिए शुरू की गई है।

इस स्कीम के तहत माता-पिता बच्चों के लिए निवेश कर अच्छा खासा फंड बना सकते हैं। जिससे उनके पढ़ाई लिखाई और शादी से खर्चों के लिए भविष्य में जरुरतें पूरी कर सकें हैं, निवेशकों के लिए ध्यान देने वाली बात है कि इसमें टैक्स सेविंग भी हो सकती है।

बच्चों के लिए खास है एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Yojana)

बजट 2024 में मोदी सरकार ने एक बड़ी घोषणा कर दी है, जिससे अब नौकरी करने वाले लोग अपने बच्चों के लिए एक खास स्कीम में निवेश कर पाएगें, जिससे भविष्य में मोटा फंड बन पाएं।

सरकार ने एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya Yojana) का ऐलान कर दिया है, यह योजना बच्चों के निवेश के लिए लाई गई है, इस योजना में 18 साल तक के बच्चों के लिए खाते खोल सकते हैं।

जिसमें उनके माता पिता या अभिभावकों को निवेश करना होता है। जब बच्चे 18 साल के हो जाते हैं, तो योजना स्वत ही रेगुलर  एनपीएस में बदल जाएगी।

एनपीएस वात्सल योजना की योग्यता (NPS Vatsalya Yojana eligibility)

तो वही यहां पर के एनपीएस वात्सल योजना की योग्यता (NPS Vatsalya Yojana eligibility) की बात करें तो,  अभिभावक भी अपने बच्चों के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना के तहत उनके लिए पेंशन खाता खोल सकते हैं।

सरकार ने एनपीएस में किया ये बड़ा बदलाव

सरकार ने एनपीएस में अंशदान करने की सीमा बढ़ा दी है, जिससे यहां पर आप के लिए ज्यादा- ज्यादा पैसा जमा हो पाए तो वहीं सरकार द्वारा अब एनपीएस स्कीम में एंपलॉयर का कॉन्ट्रिब्यूशन भी अब 10% से बढ़ाकर 14% कर दिया है।

तो वही एनपीएस योजना के तहत निवेश करने पर आप  इनकम टैक्स की धारा 80 CCD (1) छूट मिलती है, जिससे सैलरी के 10% तक कर कटौती और धारा 80 CCE के तहत 1.50 लाख रुपये की कुल छूट प्रदान की जाती है।