इस शेयर में सिर्फ 1 लाख का निवेश हो गया 6 करोड़

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

इस शेयर में सिर्फ 1 लाख का निवेश हो गया 6 करोड़

500

Photo Credit: Ganga


Multibagger Stock: शेयर मार्केट में ऐसे कई चवन्नी स्टॉक्स हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इन्हीं में से एक शेयर है Bits का। इस स्टॉक ने महज कुछ सालों में निवेशकों की रकम को कई गुना बढ़ा दिया है। आप इसके रिटर्न का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि कभी महज 4 पैसे का ये शेयर अब 24 रुपए से भी ज्यादा हो चुका है।

Bits के शेयर के ऑलटाइम लो लेवल की बात करें तो ये महज 4 पैसे है। यानी इसके लो लेवल पर अगर किसी शख्स ने इस शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होगा और उसे अब तक बनाए रखा होगा तो आज की डेट में उसके निवेश की वैल्यू 6 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो चुकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 महीने पहले यानी सितंबर, 2023 में Bits के एक शेयर की कीमत महज 35 पैसे थी। यानी तब से लेकर अब तक ये स्टॉक निवेशकों की रकम को 69 गुना बढ़ा चुका है। फिलहाल ये शेयर 24.41 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। बता दें कि 2 महीने पहले इसके शेयर की कीमत करीब 12 रुपए थी। यानी 2 महीने में ही इसने निवेशकों की रकम दोगुनी कर दी है।

Bits के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 24.41 रुपए है, जो इसने बीते शुक्रवार यानी 8 अक्टूबर को टच किया। वहीं, इसका 52 वीक लोएस्ट लेवल महज 97 पैसे है। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल 273 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके एक शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।

BITS Ltd कंपनी कम्प्यूटर साफ्टवेयर ट्रेनिंग सेक्टर में काम करती है। इसका मुख्य काम एजुकेशन सर्विस प्रोवाइड कराना है। कंपनी अलग-अलग विषयों में कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग एजुकेशन प्रोगाम कराती है। इसके अलावा ये डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम के जरिये भी कंपनियों में कॉर्पोरेट मैनेजमेंट ट्रेनिंग देती है।