Bullet नहीं Yezdi Roadster खरीद रहे लोग, फीचर्स और कीमत जान आप भी रह जाएंगे दंग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Bullet नहीं Yezdi Roadster खरीद रहे लोग, फीचर्स और कीमत जान आप भी रह जाएंगे दंग

Yezdi

Photo Credit: upuklive


Cruiser Bikes : देश के क्रूजर बाइक सेगमेंट में येजदी रॉडस्टर (Yezdi Roadster) को अपने आकर्षक लुक के लिए पसंद किया जाता है। यह कंपनी की एक प्रीमियम क्रूजर बाइक है।

जिसमें आपको दमदार इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज मिल जाता है। इस बाइक में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स के साथ ही एडवेंचर राइड का अमेजिंग अनुभव कराती है।

इस नई बाइक को खरीदने की अगर आप योजना बना रहे हैं। तो पहले इस बाइक के बारे में अच्छी तरह से जान लीजिए।

Yezdi Roadster के इंजन की डिटेल्स

येजदी रॉडस्टर (Yezdi Roadster) कंपनी की पॉपुलर क्रूजर सेगमेंट बाइक है। इस बाइक में आपको सिंगल सिलेंडर वाला 334 सीसी का इंजन मिलता है।

जिसकी क्षमता 29.7 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 29 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इस पॉवरफुल इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है।

इस बाइक के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 28.53 किलोमीटर की रेंज तक चलने में सक्षम है। ARAI ने इसके माइलेज को सर्टिफाइड किया हुआ है।

Yezdi Roadster के ब्रेकिंग सिस्टम और कीमत की जानकारी

येजदी रॉडस्टर (Yezdi Roadster) बाइक में सेफ्टी पर काफी ध्यान दिया गया है। ऐसे में इसके दोनों व्हील में आपको डिस्क ब्रेक मिल जाता है। जिसे डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।

आपको बता दें कि इस बाइक का लुक बहुत ही आकर्षक है। जिसमें आरामदायक राइड के लिए कंपनी बेहतर सस्पेंशन सिस्टम उपलब्ध कराती है। भारतीय बाजार में इस बाइक को 2.01 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है।

वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 2.09 लाख रुपये रखी गई है। अगर आप इस बजट में अपने लिए एक एडवेंचर बाइक खरीदना चाहते हैं। तो एक बार इस बाइक को जरूर देख सकते हैं।