इस 8-सीटर कार के लोग हो रखे दीवाने, डिमांड इतनी की 5,000 ऑर्डर चल रहे पेंडिंग
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी है। मारुति सुजुकी ने इस साल जुलाई में अपनी सबसे महंगी कार 7-सीटर इनविक्टो लॉन्च की थी, जिसकी कीमतें 24.79 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती हैं।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर बेस्ड यह मॉडल चार कलर ऑप्शन और दो वैरिएंट में उपलब्ध है। लॉन्चिंग के बाद से ही 7-सीटर इनविक्टो को भारतीय लोगों से काफी ज्यादा प्यार मिला है। ताबड़तोड़ बुकिंग से इसके हजारों ऑर्डर अभी पेंडिंग हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मारुति इनविक्टो के 5,000 ऑर्डर पेंडिंग
मारुति सुजुकी ने खुलासा किया है कि कंपनी के पास दिसंबर 2023 तक इनविक्टो के 5,000 ऑर्डर पेंडिंग हैं। कार निर्माता ने आगे बताया कि वह हर महीने औसतन 500 से 700 यूनिट्स की डिलीवरी करती है।
इनविक्टो के मोस्ट सेलिंग वैरिएंट की बात करें तो इसका टॉप-स्पेक अल्फा+ वैरिएंट इसका सबसे ज्यादा बिकने वाला वैरिएंट है। जो ग्राहक इस एमपीवी को खरीदना चाहते हैं, वे इसको दो वैरिएंट्स ज़ेटा+ और अल्फा+ में बुक कर सकते हैं।
मारुति इनविक्टो का इंजन पावरट्रेन
मारुति इनविक्टो के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो यह एक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कनेक्टेड है, जो e-CVT यूनिट के माध्यम से चारों व्हील्स को पावर भेजता है।
पेट्रोल मिल के पावर आउटपुट की बात करें तो यह 184bhp की मैक्सिमम पावर और 188Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसका इलेक्ट्रिक मोटर 11bhp की पावर और 206Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए रेट किया गया है।
मारुति इनविक्टो की खासियत
मारुति इनविक्टो 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 9.5 सेकेंड में पकड़ लेती है। वहीं, इसका सर्टिफाइड माइलेज 23.24 किमी. प्रति लीटर है। सिटिंग कैपेसिटी की बात करें तो यह ये 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।