7 सीटर कार खरीदने का प्लान है? ये 3 नई MPV जल्द होंगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

7 सीटर कार खरीदने का प्लान है? ये 3 नई MPV जल्द होंगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Hyundai Alcazar facelift

Photo Credit: upuklive


अपडेटेड हुंडई क्रेटा की अपार सफलता के बाद कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार 7-सीटर कारों के डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा, महिंद्रा स्कॉर्पियो, टोयोटा इनोवा, महिंद्रा XUV 700, महिंद्रा बोलेरो, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टाटा सफारी और रेनॉल्ट ट्राइबर जैसी MPV खूब पॉपुलर है।

अगर बिक्री की बात करें तो बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान मारुति सुजुकी अर्टिगा ने 9 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,701 यूनिट कार की बिक्री की।

मार्केट में इस डिमांड को देखते हुए एमजी मोटर्स, किया, जीप और हुंडई जैसी कंपनियां मार्केट में नई 7-सीटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं आने वाले समय में लॉन्च होने वाली ऐसी ही 3 नई 7-सीटर कारों के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Hyundai Alcazar Facelift

अपडेटेड हुंडई क्रेटा की अपार सफलता के बाद कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी अल्काजार के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि अपकमिंग अपडेटेड हुंडई अल्काजार साल 2024 के फेस्टिव सीजन में लॉन्च होगी।

कंपनी अपडेटेड अल्काजार को 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6 और 7-सीटर सेगमेंट में लॉन्च करेगी।

Kia EV9

नकिया इंडिया अपनी फ्लैगशिप 7–सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को साल 2024 के अंत तक इंडिया में लॉन्च कर सकती है। किया की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में फीचर्स के तौर पर 12.3–इंच का टच एलस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3–इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और बहुत कुछ मिलेंगे।

न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, किया की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज पर 541 किलोमीटर का रेंज ऑफर करेगी।

MG Gloster

भारतीय ग्राहकों के बीच एमजी ग्लॉस्टर एक जाना पहचाना नाम है। अब कंपनी आने वाले दिनों में टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने के लिए एमजी ग्लॉस्टर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग अपडेटेड एमजी ग्लॉस्टर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव किया जाएगा।