कम खर्च में भरपूर खरीदारी! दिल्ली की इस मार्केट में सबकुछ है सस्ता!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

कम खर्च में भरपूर खरीदारी! दिल्ली की इस मार्केट में सबकुछ है सस्ता!

 Tip Top Market of Delhi


दिल वालों की दिल्ली बहुत खास है। खानपान से लेकर खरीदारी तक, दिल्ली हर लिहाज से अलग है। तभी तो दिल्ली के बाजारों (Delhi markets) में सुबह शाम भीड़ देखने को मिलती है।

यहां की कुछ मार्केट के तो ऐसे नाम हैं कि लोग सुनकर हैरान भी रह जाते हैं। ऐसी ही एक मार्केट है टिप-टॉप (Tip Top Market)। बहुत कम लोग जानते हैं कि इस मार्केट के नाम का मुंबई से कनेक्शन है। आइए जानते हैं कैसे।

दिल्ली की टिप टॉप मार्केट

दिल्ली के टिप टॉप  बाजार (Tip Top Market of Delhi) की स्थापना सोहनलाल जैन के द्वारा 1997 में की गई थी। उनके बेटे विकास जैन आज भी इस बाजार को चलाते हैं। उनका कहना था कि उनके पिताजी ने इस बाजार की शुरुआत की थी और उन्होंने ही इसका नाम मुंबई के एक टिप टॉप होटल (Tip Top Hotels) के नाम पर रखा था।

विकास ने यह भी बताया कि उनके पिता अपने जीवन के संघर्ष के दिनों में काफी ज्यादा मुंबई जाया करते थे। वो मुंबई के टिप-टॉप नाम के होटल में अक्सर ठहरते थे और तभी उनको यह आइडिया आया था कि वह क्यों ना पूरी मार्केट का नाम टिप टॉप रख दें।

टिप टॉप मार्केट की खासियत

विकास ने बताया कि इस बाजार जैसा बाजार आपको पूरे देश में देखने को नहीं मिलेगा। क्योंकि जिस तरह की क्रॉकरी और हाउसहोल्ड आइटम्स (household items) की वैरायटी यहां पर मिलती है, वह देश के किसी भी बाजार में नहीं मिलेगी। वहीं, उनका यह भी कहना था कि हैंडलूम की भी काफी अच्छी वैरायटी यहां पर आपको मिल जाएगी।

यहां आपको 200 से 250 रुपए की चीजें आराम से मिल सकती हैं। पूरी मार्केट में जितना भी सामान आता है, वह ज्यादातर थाईलैंड, सिंगापुर जैसी जगहों से इंपोर्ट किया जाता है।

कैसे पहुंचे यहां

टिप टॉप मार्केट (Tip Top Market) जाने के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो से करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। गेट नंबर 1 से बाहर निकलते ही आप किसी भी रिक्शा से गफ्फार मार्केट तक आ सकते हैं, जिसके सामने से टिप टॉप मार्केट शुरू होती है। यह मार्केट हफ्ते के सातों दिन खुली रहती है। आप सुबह 10:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक कभी भी यहां पर आ सकते हैं।