PMJAY: अब सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कराएं 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज, सरकार दे रही ये सुविधा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

PMJAY: अब सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कराएं 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज, सरकार दे रही ये सुविधा

Ayushman card


Ayushman Bharat Card : पीएम मोदी के द्वारा देश के लोगों को काफी सारी हेल्थ सुविधाएं दी जा रही हैं। जिसके तहत देश का हर एक नागरिक पूरी तरह से स्वाथ्य रह सकें।इसके लिए केंद्र सरकार ने पीएम जन आरोग्य स्कीम को शुरु किया है।

इस स्कीम में देश का हर वर्ग के नागरिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती है। यानि कि इस योजना के तहत सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख तक का मुफ्त इजाज मिल सकता है।

केंद्र सरकार की तरफ से इस स्कीम को कुछ राज्य सरकारों ने भी लागू किया है। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आयुष्मान कार्ड का होना जरुरी है।

यदि आपने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो इसके लिए आपको आयुष्मान भारत स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करने के प्रोसेस के बारे में जरूर जान लें।

आयुष्मान कार्ड कैसे बनता है?

बता दें इस स्कीम का लाभ देश का वहीं नागरिक उठा सकता है जिस राज्य में इस स्कीम का आगाज किया जा चुका हो। इस योजना के लिए नागरिक को जनसेवा केंद्र और सरकारी अस्पताल आदि में जाना होगा।

ये कार्ड किन नागरिकों का बनेगा इसका चुनाव एसईसीसी 2011 के आधार पर किया जाएगा जो कि राष्ट्रीय बीमा स्कीम का हिस्सा हैं। इस स्कीम का आवेदन आप घर बैठे भी कर सकते हैं अगर आप पात्र हैं तो।

  • इसके लिए सबसे पहले पीएमजेएवाई स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर सबसे ऊपर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको फोन नंबर डालकर ओटीपी जनरेट करना होगा।
  • इसके अलगे पेज पर आपको राज्य का नाम, फोन नंबर और राशन कार्ड नंबर आदि की पात्रता सर्च करनी होगी।
  • अगर आप इस स्कीम के लिए पात्र हैं तो फिर आसानी से आयुष्मान भारत स्कीम कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड

पीएमजेएवाई स्कीम को देश में रहने वाले गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शुरु किया गया है। ये ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में समाजिक और आर्थिक जाति गणना 2011 पर बेस्ड है।