पीएनबी लोन EMI कैलकुलेटर: 15 लाख रुपये के 5 साल के लोन पर कितनी होगी EMI?

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

पीएनबी लोन EMI कैलकुलेटर: 15 लाख रुपये के 5 साल के लोन पर कितनी होगी EMI?

PNB


PNB UPDATE : पीएनबी के द्वारा दिए जा रहे कार लोन काफी कम ब्याज दर पर दिया जा रहा है। पीएनबी 5 साल के लिए 15 लाख का कार लोन दिया जा रहा है। इसके बाद जानते हैं कि कितनी EMI बनेगी।

हर किसी की खुद की कार खरीदने की ख्वाहिश होती है। जिन लोगो के पास कार हैं वह खुद को अपग्रेड करना चाहते हैं। फिर चाहें वह पहली दफा कार खरीद रहे हैं या फिर पुरानी कार को अपग्रेड करने की सोच रहे हैं।

इस पर होने वाले खर्च पर ध्यान रखते हैं। वहीं ज्यादातर लोग कार खरीदने के लिए कार लोन लेते हैं। आमतौर पर कार लोन 3 से 5 साल के लिए मिलता है। वहीं कुछ बैंक 7 साल के लिए कार लोन पेश करते हैं।

वहीं लॉन्ग टर्म के लिए लोन लेने का अर्थ है कि मंथली ईएमआई कम हो जाएगी। इससे हर महीने आपकी जेब पर पड़ने वाला बोझ कम ही होगा। लेकिन कुल मिलाकर लॉन्ग टर्म वाले लोन पर ज्यादा ब्याज देना होता है। ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिए कार लोन आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन नहीं हो सकता है।

आपको बता दें देश की सबसे बड़ी बैंक में शुमार पीएनबी के द्वारा ग्राहकों को काफी सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। पीएनबी के द्वारा दिए जा रहे कार लोन काफी कम ब्याज दर पर दिया जा रहा है। पीएनबी 5 साल के लिए 15 लाख का कार लोन दिया जा रहा है। इसके बाद जानते हैं कि कितनी EMI बनेगी।

वहीं पंजाब नेशनल बैंक 9.80 फीसदी की ब्याज दर पर कार लोन दिया जा रहा है। बैंक के द्वारा ये काफी कम दर पर ब्याज दिया जा रहा है। बैंक 9.80 फीसदी की दर से कार लोन उन लोगों को दिया जा रहा है जिनका सिबिल स्कोर 800 है।

अगर आपको 9.80 फीसदी की ब्याज दर से 15 लाख तक का लोन मिल जाता है तो कैलकुलेशन के अनुसार, हर महीने 31723 रुपये की ईएमआई बनेगी। कैलकुलेशन के मुताबिक इस लोन पर लोनधारक को 4 लाख 3 हजार 389 रुपये ब्याज के तौर पर चुकाने होंगे।

इस हिसाब से लोन धारक को 15 लाख के लोन पर ब्याज की रकम मिलाकर कुल 19 लाख 3 हजार 389 रुपये अदा करने होंगे।