Post Office Scheme : 5 लाख जमा करने पर होगी 2 लाख की कमाई, जाने कैसे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Post Office Scheme : 5 लाख जमा करने पर होगी 2 लाख की कमाई, जाने कैसे

Post Office SCSS


नई दिल्ली: मेहनत की कमाई के लिए सुरक्षित निवेश का ऑप्शन तलाश रहे हैं? साथ ही गारंटीड रिटर्न भी चाहिए, तो पोस्ट ऑफिस कई सेविंग स्कीम ऑफर कर रहा. महिलाओं और सीनियर सिटीजन के लिए भी खास तौर पर कई स्कीम हैं.

जहां निवेश पर सुरक्षित और गांरटीड रिटर्न दिया जाता है. ऐसी ही एक योजना सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) है. इस स्कीम में 8.2% की सालाना ब्याज दिया जा रहा है. केंद्र सरकार स्पॉन्सर्ड स्कीम्स में एकमुश्त जमा पर जबरदस्त रिटर्न मिल रहा है.

SCSS खासतौर से उन लोगों के लिए है, जिनकी उम्र 60 साल से ज्‍यादा है. इसके अलावा जिन लोगों ने VRS लिया है. इस समय स्‍कीम पर 8.2%  ब्‍याज मिल रहा है. आप चाहें तो सिर्फ ब्‍याज से ही 2 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं. चलिए कैलकुलेशन से समझते हैं...

Post Office SCSS Calculation

  • स्कीम में एकमुश्त जमा रकम:  5 लाख रुपए
  • जमा अवधि:  5 साल
  • ब्याज दर : 8.2%
  • मैच्योरिटी अमाउंट: 7,05,000 रुपए
  • ब्याज से कमाई: 2,05,000 रुपए

SCSS के कई फायदे

  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम भारत सरकार द्वारा समर्थित स्‍मॉल सेविंग स्‍कीम है. इसे विश्‍वसनीय और सुरक्षित विकल्‍पों में से एक माना जाता है.
  • इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 80C के तहत इस स्‍कीम में निवेश करने पर निवेशक हर साल 1.5 लाख रुपए तक के टैक्स छूट का क्लेम कर सकते हैं.
  • हर साल 8.2%  ब्‍याज दर मिलता है, जो रिस्क फैक्टर्स के लिहाज से अन्य निवेश विकल्पों में काफी बेहतर है. 
  • पोस्ट ऑफिस स्कीम के इस खाते को देश में किसी सेंटर पर ट्रांसफर किया जा सकता है.
  • स्‍कीम के तहत ब्‍याज का भुगतान हर 3 महीने में किया जाता है. ब्याज प्रत्येक अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले दिन आपके अकाउंट में आ जाता है.

SCSS के लिए अकाउंट कैसे खुलेगा?

किसी भी पोस्‍ट ऑफिस या सरकारी/ प्राइवेट बैंक में इसके लिए खाता खोलने के लिए एक फॉर्म भरना होगा. इसके साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण पत्र व KYC के अन्‍य डॉक्युमेंट्स की कॉपी के साथ इस फॉर्म को जमा करना होगा.

बैंक में खाता खोलने का फायदा यह भी है कि जमा ब्याज को सीधे बैंक ब्रांच के पास जमाकर्ता के बचत बैंक खाते में जमा किया जा सकता है. अकाउंट स्टेटमेंट पोस्ट या ईमेल के माध्यम से जमाकर्ताओं को भेजे जाते हैं.