Post Office की शानदार स्कीम में सिर्फ एक बार निवेश पर हर महीने होगी गारंटीड इनकम, जानें कैसे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

Post Office की शानदार स्कीम में सिर्फ एक बार निवेश पर हर महीने होगी गारंटीड इनकम, जानें कैसे

Post Office MIS Scheme


Post Office Monthly Income Scheme : पोस्ट ऑफिस के पास काफी सारी स्मॉल सेविंग स्कीम है। जो कि लोगों को निवेश पर तगड़ा रिटर्न दे रही हैं। अगर आप भी किसी स्कीम में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके बेहद काम आ सकती है।

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिर्फ एक बार निवेश करने पर गारंटीड इनकम होती है। ये स्कीम पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम है। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह के खाते खुल सकते हैं। इस स्कीम की मैच्योरिटी 5 सालों में हो जाती है।

जानें कितना करना होता है निवेश

पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम में सिंगल खाते में 9 लाख रुपये और ज्वाइंट खाते में 15 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो आपकी कुल राशि 5 सालों में मेच्योर हो जाएगी। वहीं इसके आगे 5-5 सालों के लिए आपके लिए एक्सटेंड कर सकते हैं।

हर 5 साल के बाद ये ऑप्शन मिलता है। कि यदि आप अपनी राशि ले लेते हैं या फिर स्कीम को एक्सटेंड करते हैं तो ब्याज से होने वाली इनकम सीधे आपके खाते में डाली जाती है।

सिर्फ 5 लाख रुपये जमा करने पर होगी कितनी इनकम

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मंथली इनकम की गारंटी होती है। अगर आपने 5 साल रुपये जमा किए हैं तो इस पर 7.4 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है। इस प्रकार से इसमें मंथली 3083 रुपये की इनकम होती है।

इस प्रकार से 12 महीने में इनकम 36 हजार 996 रुपये की होगी। मंथली इनकम स्कीम में दो या फिर तीन लोग मिलकर ज्वाइंट खाता ओपन करा सकते हैं। इस खाते के बदले में मिलने वाली इनकम को सभी लोगों को बराबर दी जाती है।

वहीं ज्वाइंट खाते को कभी भी सिंगल खाते में कन्वर्ट करा सकते हैं। सिंगल खाते को ज्वाइंट में बदल सकते हैं। इसके लिए ज्वाइंट अप्लीकेशन देनी होती है। एमआईएस की मैच्योरिटी 5 सालों की होती है। खाते के खुलने की तारीख से 5 सालों के बाद ये खाता बंद हो जाता है।

इसमें प्रीमैच्योर क्लोजर मिलता है। वहीं एक साल पूरा होने के बाद पैसा भी निकाल सकते हैं। यदि एक साल से तीन साल के बीच में पैसा निकालते हैं तो जमा खाते का 2 फीसदी वापक किया जाएगा।

अगर खाते के खुलने के 3 साल के बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं तो आपकी जमा रकम 1 फीसदी काटकर वापस की जाएगी।