PPF INVESTMENT : 1 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए कितना और कब निवेश करें

PPF INVESTMENT : पीपीएफ खाते का मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों का होता है। लेकिन आप इसके बाद 5-5 सालों के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं।
पीपीएफ एक लॉन्ग टर्म निवेश ऑप्शन हैं। इस समय ये स्कीम लोगों के बीच में काफी पॉपुलर है। पीपीएफ स्कीम का सीधा सा उद्देश्य लोगों को अच्छा खासा फंड जमा कराना है।
वहीं अगर आप पीपीएफ स्कीम में रेगुलर तरीके से 25 सालों तक के लिए निवेस करते हैं तो आप 1 करोड़ रुपये तक का फंड जमा कराने में मदद कर सकते हैं।
पीपीएफ में आप 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। पीपीएफ स्कीम सैलरीड लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित होती है।
25 सालों तक करना होता है योगदान
पीपीएफ खाते का मैच्योरिटी पीरियड 15 सालों का होता है। लेकिन आप इसके बाद 5-5 सालों के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं। अगर आप 15 सालों तक पीपीएफ खाते में थोड़ा पैसा जमा करते हैं तो 15 सालों के बाद आपको एक बड़ा फंड जमा कर सकेंगे।
15 सालों के बाद आप अपने खाते को क्लोज करते हैं या फिर इस आगे 5-5 साल करके 10 सालों के लिए योगदान कर सकेंगे। पीपीएफ में सालाना 7 से 8 फीसदी तक ब्याज रहता है।
इसमें सालाना आधार पर ब्याज मिलता है। बहराल इसमें 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलती है। पीपीएफ में आपको टैक्स बेनिफिट मिलता है। इसमें आप तीन तरीकों के टैक्स बेनिफिट उठा सकते हैं।
पीपीएफ में कैसे बनेंगे 1 करोड़ रुपये
पीपीफ में ब्याज हर साल के आखिर में मिलती है। अगर आप ज्यादा स ज्यादा लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आप साल की शुरुआत में 1 अप्रैल को डेढ़ लाख रुपये यानि कि 12500 रुपये मंथली जमा करते है।
ऐसा करने से आपको पूरे साल ब्याज का लाभ मिलेगा। अगर आपने साल की शुरुआत में 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको सालाना 10650 रुपये ब्याज से मिलेंगे। इसके बाद खाते में 1 लाख 60 हजार 650 रुपये जमा हो जाएंगे।
25 साल में मिलेंगे 1.03 करोड़ रुपये
अगर आप 15 साल की मैच्योरिटी के बाद खाते को क्लोज नहीं करते हैं तो इसको 5 सालों के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं। इसमें आपका निवेश 30 लाख रुपये बढ़ जाता है। जिसके बाद आपके बाद 66.58 लाख रुपये हो जाएंगे।
इसमें आपको ब्याज के रूप में 36.58 रुपये प्राप्त होंगे। अगर आप 5 सालों के लिए और बढ़ा देते हैं तो आपका निवेश 37.50 रुपये हो जाएगा। इसमें ब्याज 65.58 लाख रुपये होगा। जिसके बाद आपको 1.03 करोड़ रुपये मिलेंगे।