हो गई तैयारी! लॉन्च होगी नई Hero Splendor Electric, पढ़ें पूरी खबर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Business

हो गई तैयारी! लॉन्च होगी नई Hero Splendor Electric, पढ़ें पूरी खबर

Hero Splendor Electric


Hero Splendor Electric : देश के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बढ़ते इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड को देखते हुए हीरो जल्द ही अपनी पॉपुलर बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश कर सकती है।

आपको बता दें की भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार काफी तेजी से ग्रो हो रहा है। ऐसे में सभी कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन को लांच करना चाहती हैं।

हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक के इलेक्ट्रिक अवतार में लांच होने की खबर काफी दिनों से मार्केट में चल रही है। इसे लेकर आए दिन कोई न कोई खबर सामने आ ही जाती है।

ऐसे में अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी इस पॉपुलर बाइक को इलेक्ट्रिक अवतार में कभी भी लांच कर सकती है। हालांकि कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई डिटेल्स सामने नही आई है।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रैंड विदा (Vida) को बाजार में उतारा है। यह काफी सफल भी रही है। इसकी सफलता को देखते हुए अब कंपनी हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक के इलेक्ट्रिक अवतार (Hero Splendor Electric) को बाजार में उतारने जा रही है।

इस रिपोर्ट में हम आपको कंपनी की इस आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक से जुड़ी कुछ जानकारी देंगे।

Hero Splendor Electric में मिलेगी लंबी रेंज

हीरो मोटोकॉर्प अपनी बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक के इलेक्ट्रिक अवतार (Hero Splendor Electric) में दमदार बैटरी पैक दे सकती है। कई रिपोर्ट्स की माने तो इसमें आपको 4kWh का बैटरी पैक मिलेगा।

वहीं इसके साथ ही इसमें 2kWh के अतिरिक्त बैटरी पैक को लगाने के लिए भी कंपनी जगह उपलब्ध कराएगी। ऐसे में इस बाइक के बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस बाइक को 240 किलोमीटर की रेंज तक चलाया जा सकेगा।

हालांकि अभी बाजार में GoGoA1 कंपनी की बाजार में एक इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट मौजूद है। जिसकी मदद से आप अपने पुराने हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) बाइक को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करा सकते हैं।

यह किट आपको 35,000 रुपये में मिल जाएगी और इसे RTO ने भी सर्टिफाइ कर दिया है। इस कीट की मदद से हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक को 151 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव किया जा सकता है।