PVC Aadhaar Card : आपके घर तक पहुंचेगा सुरक्षित और स्टाइलिश PVC Aadhaar Card, ऐसे करें ऑर्डर

PVC Aadhaar Card : बैंक में खाता खुलवाना हो, या फिर नौकरी के आवेदन करना हो आपके लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है। मौजूदा आधार कार्ड जो डाक के द्वारा आता है तो वह कागज का बना होता है।
मौजूदा समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। जिससे ऐसे कई जरूरी काम है जो चुटकियों में आसानी से हो जाते हैं।
देश की नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक साधारण दस्तावेज नहीं बल्कि एक जरूरत के चलते कई कामों में प्रयोग होने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। इसे लगभग सभी क्षेत्र के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
बैंक में खाता खुलवाना हो, या फिर नौकरी के आवेदन करना हो आपके लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया है। मौजूदा आधार कार्ड जो डाक के द्वारा आता है तो वह कागज का बना होता है। जिससे जेब में रखे या फिर पानी में गिर जाने के बाद गल या फट जाता है।
आप को बता दें कि कि आप के लिए बड़े काम का PVC Aadhaar Card हो सकता है।आधार कार्ड को जारी करने वाली सरकारी संस्था यूआइडीएआई अपने आधार कार्ड होल्डर को पीवीसी आधार कार्ड जारी करने की सहूलियत देता है।
जिस घर बैठे आप आर्डर कर सकते हैं। आधार कार्ड इसलिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि इसका प्रयोग लगभग सभी क्षेत्रों में किया जाता है, जिससे आप अपने पास में रखने के लिए पीवीसी आधार कार्ड का ऑर्डर कर सकते हैं। जिसके लिए आप को कहीं जाने की जरुरत नहीं होगी।
सिर्फ इतने में रुपए में मिल जाएगा पीवीसी आधार कार्ड
दरअसल आप को बता दें कि इन दिनों पीवीसी आधार कार्ड काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसके पीछे की वजह हैं कि पीवीसी आधार कार्ड लंबे समय तक खराब नहीं होता।
जबकि पेपर वाला आधार 1-2 साल में खराब हो जाता है। आप इसे घर बैठे भी बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपए ही खर्च करने होंगे।
ऐसे घर बैठे ऑर्डर करें पीवीसी आधार कार्ड
आवेदन के लिए सबसे पहले uidai.gov.in पर जाएंगे।
इसके बाद My Aadhaar में जाएं।
अब get Aadhaar पर क्लिक करें।
इसके बाद में यहां Order Aadhaar PVC card पर क्लिक करें।
अब आप अपना आधार नंबर, कैप्चा, आधार ओटीपी डालना है।
अब टर्म और कंडीशन को स्वीकार करें।
यहां पर आप को पेमेंट ऑप्शन पर जाकर 50 रुपए का पेमेंट करना है।
पेमेंट के साथ ही आपका आवेदन स्वीकार हो गया।
आप को बता दें कि आप के द्धारा पीवीसी आधार कार्ड को सफलता पूर्वक आवेदन के बाद में अब 15-30 दिनों के अंदर अपके पते पर पीवीसी आधार कार्ड आ जाएगा। आप को बता दें कि पीवीसी आधार कार्ड पूरी तरह पहले वाला पेपर आधार कार्ड की तरह काम करेगा।